चुनाव ड्यूटी में तैनाती पाए कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग देगा दवा किट

मतदान ड्यूटी पर जाने से पूर्व होगा किट का वितरण, होंगी कोरोना की जांच
मेरठ। विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी और चुनाव कर्मियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है। चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें दवा की किट दी जाएगी, जिसमें सर्दी-जुकाम, बुखार और उल्टी-दस्त के उपचार की दवा और ओआरएस का पैकेट होगा। चुनाव में ड्यूटी करने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो हजार किट तैयार की हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन ने बताया, कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं। चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी की है, चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने वाले पीठासीन अधिकारी और कर्मियों के लिए कोरोना जांच होगी। अन्य बीमारी से निवारण के लिए दवा की किट दी जाएगी। किट में बदन दर्द, सिर दर्द, बुखार, जुकाम, एलर्जी एंटीबायोटिक, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, पेट में जलन और सांस फूलने से बचने की दवा होगी। सभी दवा की किट पर कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर भी लिखवाए जाएंगे, ताकि कोई भी समस्या होने पर फौरन स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सके। मतदान ड्यूटी पर जाने से पूर्व दवा किट वितरित की जाएगी।
ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखें
गौरतलब है कि मेरठ में दस फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पूर्व ही तमाम तैयारियों में अधिकारियों और कर्मचारियों का जुटना पड़ता है। सीएमओ ने कहा, चुनाव के कार्य में जुटे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वह कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करें। कोशिश करें कि ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनी रहे और मुंह व नाक से मास्क नहीं हटे।
लक्ष्ण दिखने पर तुरंत कराए जांच
सीएमओ ने कहा, अधिकारी व कर्मचारीगण समय-समय पर साबुन पानी से हाथ धुलते रहें। यदि हाथ धोना संभव न हो तो सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। कहा, इन सभी को व्यवहार में लाने से काफी हद तक कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा, खांसी, जुकाम बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं और उपचार लें।