घर संभालने तक ही सीमित नहीं रही महिलाएं: कांता कर्दम

-समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 55 महिलाओं को ‘महिला उत्कृष्टता पुरस्कार-2022’ मिला
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) और रेडियो मेरठ 89.6 एफएम के संयुक्त प्रयासों से नारी शक्ति उत्सव के तहत ‘महिला उत्कृष्टता पुरस्कार-2022’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजू सिंह, चेयरमैन विष्णु शरण, निदेशक डॉ. आलोक चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मेरठ एवं आसपास के जिले से महिला सशक्तिकरण, महिला स्वावलंबन, समाज सुधारक, शिक्षा, उद्यमिता एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली 55 महिलाओं को ‘महिला उत्कृष्टता पुरस्कार’ एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा, महिलाएं सिर्फ घर, गृहस्ती को संभालने तक ही सीमित नहीं रही हैं, बल्कि हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। व्यावसायिक क्षेत्र हो या पारिवारिक, महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि वे हर वो काम कर सकती हैं जो कभी पुरुषों के योग्य समझा जाता था। निदेशक डॉ. आलोक चौहान ने बताया, महिला उत्कृष्टता पुरस्कार असाधारण उपलब्धि के लिए व्यक्तिगत महिलाओं को प्रदान किया गया है। यह कठिन परिस्थितियों में एक महिला की हिम्मत की भावना को पहचानता है, जिसने अपने निजी या व्यावसायिक जीवन में साहस की भावना स्थापित की है और महिलाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं के मुद्दों को बढ़ाने में एक महिला के अग्रणी योगदान की भी पहचान है। इस दौरान वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी, मधु शर्मा, रेहान अहमद, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।
इन महिलाओं को मिला सम्मान
इस अवसर पर डॉ. अनुभूति चौहान, अदिति चंद्रा, कल्पना पांडे, मीरा सिंह, अनीता राणा, संगीता श्रीवास्तव, हिमा अग्रवाल, स्वाति भाटिया, मीनाक्षी राणा, सीए निमिषा अग्रवाल, समिता अग्रवाल, राजरानी शर्मा, आँचल सिंधु, जूही त्यागी, अंजू पांडेय, डॉ. नीरा तोमर, डॉ. शिखा त्रिपाठी, मानषी भाटी, डॉ. प्रीति शर्मा, इंस्पेक्टर नीतू राणा, समीरा खान, सविता प्रजापति, डॉ. सोनिया गुप्ता, अलका चौधरी, क्षमा चौहान, जगविंदर कौर, सरला, पूनम गोयल, लक्ष्मी सिंह, मृदुला शर्मा, राजेश भुल्लर, वंदना यादव, कादंबरी कौशिक, तन्वी आदि महिलाओं को सम्मान मिला।