वरूण के शानदार शतक से जीती डीएमसीसी

मेरठ। प्रथम वीडी वियर 20/20 कॉर्पोरेट क्रिकेट में लैंमफोर्ड-11, क्रिएशन स्पोर्ट्स-11 व डीएमसीसी ने अपने-अपने मैच जीते। करन पब्लिक स्कूल में चल रहे प्रथम वीडी वियर 20/20 कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले लीग मैच का टॉस लम्पोर्ट के कप्तान ने जीता। लम्पोर्ट ने 20 ओवर में 9 विकट पर 209 रन बनाए। एनआर ब्रदर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट 187 रन ही बना सकी। सनी 59 व साणु 59 की पारियां भी टीम को नहीं जीता सकी। दूसरे मैच में टॉस क्रिएशन के कप्तान ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए किएशन स्पोर्ट्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 256 रन बनाए। डिटेक्टिव्स-11 ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए। तीसरा मैच डीएमसीसी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 282 रन बनाए। वरुण ने 103 रन मारे। अमेजिंग 16.1 ओवर में 128 पर पूरी टीम आउट हो गई। बेस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार सुशील त्यागी व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अहमदुल्लाह ने दिया। उक्त जानकारी सचिव अतहर अली ने दी।