वैंकेटश्वरा में चल रहे स्काउट एंड गाइड कैम्प का समापन

-कैंप में महाविद्यालय के बीएड एवं डीएलएड के छात्रों ने किया प्रतिभाग
मेरठ। वेंक्टेश्वरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन संस्थान के प्रांगण में चल रहे स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन हुआ। इस कैंप में महाविद्यालय के बीएड एवं डीएलएड के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. रवि शंकर, विकास कौशिक, बीएड निदेशक शिक्षा डॉ. बीसी दूबे एवं प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने स्काउट एंड गाइड ध्वज को सलामी देकर किया।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा कैम्प में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बड़ी बारीकी से छात्र/छात्राओं को सिखाई गयीं। स्काउट एंड गाइड कैैम्प के अंतिम दिन छात्र/छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक करतब एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसे देखकर उपस्थित अतिथिगणों ने तालियाँ बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा दी गयी प्रस्तुति ने बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों को अभिभूत कर दिया, जिसके लिए छात्रों ने प्रतिभागियों की तारीफ की। सभी अतिथिगण द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा बनाए गए कैम्पों का निरिक्षण किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा बताया गया कि आपातकाल की स्थिति आने पर किस प्रकार कैम्प बनाकर रहा जाता है। निदेशक डॉ. बीसी दूबे, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी एवं शिक्षा संकाय के प्रवक्ताओं ने उपस्थित अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। स्काउट एंड गाइड कैम्प ट्रेनर अभिषेक माथुर एवं एसओसी अंकित चौधरी को सफल स्काउट एंड गाइड कैम्प कराने के बाद धन्यवाद दिया। इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. रविशंकर, विकास कौशिक, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, सचिन गौतम, दीपक कुमार, ब्रजपाल सिंह, पूर्णिमा, विश्वास त्यागी, काजल, अनन्या, सुमन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र बक्संत प्रीत सिंह एवं कीर्ती मेहता ने किया।