ब्रेकिंग न्यूज
डॉक्टर बने राक्षस: सदर बाजार में बच्चा बदलने पर भाकियू का हंगामा

-पीडित परिजनों की सूचना पर पहुचे भाकियू नेता धरने पर बैठे
मुजफ्फरनगर। शहर के सदर बाजार में एक नर्सिंग होम में बीमार होने के बाद भर्ती कराये गये एक बच्चे को अस्पताल के स्टाफ द्वारा बदलने के आरोप को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। महिला के परिजनों की सूचना पर पहुंचे भाकियू नेता के साथ यूनियन कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गये। जबकि नर्सिंग होम के चिकित्सक ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पुलिस को सूचना देकर बुला लिया था। सदर बाजार में बाल रोग विशेषज्ञ डा. अजय पंवार का नर्सिंग होम है। सोमवार को यहां पर भाकियू नेता विकास शर्मा के साथ आये लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि करीब 20-25 दिन पहले एक बच्चे को बीमार होने पर उपचार के लिए डा. अजय पंवार को दिखाया गया था। डाक्टर की सलाह पर बच्चे को वहां पर नर्सरी में भर्ती किया था। पीड़ित परिवार बच्चे की मां के उपचार के लिए दूसरे हॉस्पिटल में पहुंच गया और बच्चे की मां की मेरठ हॉस्पिटल में जाकर मृत्यु हो गई। आरोप है कि जब पीड़ित परिवार अपने बच्चे को वापस लेने आए तो नर्सिंग होम स्टाफ ने लड़के की जगह लड़की पीड़ित पक्ष को सौंप दी। जब उन्होंने देखा कि स्टाफ द्वारा दिया गया बच्चा लड़की है तो उन्होंने इस बात के लिए डाक्टर से संपर्क किया और अपनी शिकायत बताई तो डाक्टर ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता की और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करके हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया। आज पीड़ित परिवार के लोग बच्ची और भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ डा. अजय पंवार के हॉस्पिटल पहुंचे थे। यहां पर भाकियू नेता विकास शर्मा के साथ आये परिजनों ने डाक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया।