हस्तिनापुर में चल रही खुदाई का भ्रमण किया स्टूडेंट्स ने

मेरठ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् लखनऊ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में रविवार को जिला विज्ञान क्लब मेरठ द्वारा हस्तिनापुर के रघुनाथ टीले पर चल रही खुदाई का भ्रमण जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 72 बालकों को कराया गया।
पुरातत्व विभाग के वैज्ञानिक विवेक कुमार ने अतीत के गर्भ में छिपे तथ्यों और खुदाई के तरीके और उनसे सभ्यता को जानने के पहलुओं को विस्तार से बताया। तीन बसों में गए बाल वैज्ञानिकों का नेतृत्व दीपक शर्मा समन्वयक जिला विज्ञान क्लब मेरठ के साथ समाज सेवी अरविंद शर्मा, चरन सिंह, एसपी शुक्ला, सैफाली मल्होत्रा कर रही थीं। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनएएस इन्टर कॉलेज, ब्लूसम स्कूल, आरजीपीजी कॉलेज, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, डीएन इंटर कालेज, जेएसआरजीआईसी बेगुमपुल और सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 72 बालकों और 8 अध्यापकों ने पुरातत्त्व विभाग के कार्यों और ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण किया