वेस्ट UP के 4 युवक चला रहे थे नकली नोट सिंडिकेट, मुज़फ्फरनगर व मेरठ के निकले आरोपी

मेरठ। सौ रुपये के नकली नोट बाजार में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश लालकुर्ती पुलिस ने किया है। तीन शातिरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित जाली नोट व नोट बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान थाना लालकुर्ती प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया, मिल्ट्री इंटेलीजेंस शाखा मेरठ तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बेगमपुल के पास से सोम पुत्र मूलचन्द्र निवासी भमौरी थाना सरधना को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान सोम के पास से 100- 100 रुपए के 161 नकली नोट बरामद हुए । सोम से पूछताछ की गई, जिसकी निशादेही पर निखिल शर्मा पुत्र योगेश शर्मा व प्रियांशु सिंह पुत्र मूलचन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम नरपत की बिराल थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फर नगर को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में बताया, हम तीनों लोग तथा हमारे दो अन्य साथी सागर गिरि पुत्र विनोद गिरि निवासी ग्राम भमौरी थाना सरधना व विकास सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम नरपत की बिराल थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फर नगर मिलकर 100-100 रुपए के नकली नोट बाजार में चलाते थे। इन नकली नोटों को प्रिंटर से तैयार किया जाता था। मेरठ में निखिल शर्मा व प्रियांशु सिंह रहते है, बाकी साथी नकली नोट प्रिंटर से तैयार करने यहां आते-जाते रहते है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया, इनके कब्जे से कुल 100-100 रुपए के नकली नोट निर्मित व अर्धनिर्मित तथा कूटरचित नकली नोट कुल 51 हजार 200 रुपए तथा नकली नोट तैयार करने के उपकरण बरामद किए गए है। अभियुक्तगण नकली नोटों को बाजार में असली के रूप में चलाकर राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को प्रभावित करते हैं।
 
					



