02 अप्रैल से माहभर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
-संचारी रोग नियंत्रण के लिए बैठक कर अधिकारियों ने तैयार की रणनीति
-ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों तथा नोडल अध्यापकों का कराये सवेंदीकरण
मेरठ। विकास भवन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान (02 से 30 अप्रैल) की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में द्वितीय जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन अपर जिला अधिकारी, प्रशासन मेरठ सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडलीय संर्विलान्स अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान संबंधित विभागों द्वारा सम्पन्न करायी जाने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशित किया गया है कि 02 से 14 अपै्रल तक अपने-अपने ब्लॉक में संबंधित अन्य विभागों के सहयोग से फ्रन्टलाईन वर्कर्स को दस्तक अभियान हेतु प्रशिक्षित करा दें। खंड विकास अधिकारियों एव खंड शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों तथा नोडल अध्यापकों का सवेंदीकरण करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, सर्विलांस अधिकारी अशोक तालियान, जिला मलेरिया अधिकारी डा. सत्य प्रकाश, अरबन एवं ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, यूनीसेफ और डब्ल्यूएचओ के जनपदीय अधिकारी के अतिरिक्त अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।