आग की भेंट चढ़ गया फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान

दो बडी मशीन हुई स्वाहा , रिपेयर का कार्य शुरू
-हाईवे पर स्थित है गद्दा फैक्ट्री
मवाना।
(अनिल शर्मा)
मेरठ रोड स्थित राफन गांव के पास गद्दा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने शनिवार की रात लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। दमकल की सात गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। देर रात तक मौके पर सीओ उदय प्रताप सिंह, सीएफओ संतोष कुमार राय व थाना प्रभारी विष्णु कोशिक भी मौके पर पहुंचे ओर आग को कंट्रोल कराने में सहयोग किया।
मवाना निवासी हर्ष रस्तोगी की गद्दे की फैक्ट्री है जिसमें रात्रि में काम चल रहा था। देर रात करीब 12 बजे अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई और देखते देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में प्लास्टिक व फाइबर का सामान होने के कारण आग भड़कती चली गई। सूचना पर पहुंची मवाना फायर ब्रिगेड की टीम व थाना पुलिस ने सूचना कंट्रोल रूम को दी। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और 4 घंटे बाद तक भी आग पर काबू पाया गया। रविवार की सुबह 5 बजे तक आग को बुझाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। वही फैक्ट्री मालिक का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है। उधर सुपर वाईजर राहुल ने बातया कि इस आग की घटना में करीब साठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिसमें दो मशीन व सामान जलकर राख हो गया। वहीं करीब दस लाख रुपये का कपडा फायर कर्मचारियेां की मदद से बचा लिया गया है। रविवार को फैक्ट्री में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया था।