15 हजार का इनामी असलाह तस्कर गिरफ्तार

चार देशी पिस्टल के साथ ही दस कारतूस और एक मोबाइल बरामद
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह हाईवे सर्विस रोड पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 15 हजार के इनामी असलाह तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चार देशी पिस्टल, दस कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी को मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। नई मंडी थाना पुलिस शुक्रवार सुबह दिल्ली-दून हाईवे पर भोपा बाईपास के सर्विस रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि इसी दौरान वहां पहुंचे संदिग्ध् युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चार देशी पिस्टल के साथ ही दस कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव रथेड़ी निवासी नईम पुत्र अमीर हसन के रूप में हुई है, जो असलाह तस्करी कर देहात क्षेत्र में सप्लाई करता है। आरोपी इन देशी पिस्टल को भी सप्लाई करने जा रहा था, जिसे इससे पहले ही दबोच लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी नईम पर 15 हजार रूपये का इनाम भी घोषित है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
तार टूटने से मजदूर व परिवार बाल-बाल बचा
मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव भुम्मा के जंगलों में किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल मजदूर तसव्वर पुत्र शब्बीर निवासी तूल्हेडी अपने परिवार के साथ काट रहा था गेहूं के खेत के ऊपर अचानक से हाईवोल्टेज बिजली की लाइन का जर्जर तार टूट कर खेत मे गिर गया। जिस कारण खेत में काम कर रहे मजदूर तसव्वर पुत्र शब्बीर व उसका परिवार उसकी चपेट में आ गये शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने उसके पास पहुंच कर उनकी जान बचाई। कुतुबपुर बिजली घर पर सूचना देकर जंगल की बिजली बंद कराई जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। किसानों द्वारा बताया गया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा जर्जर तारों को नहीं बदला गया जिसकी वजह से 2 साल पहले भी गांव भूमा निवासी बिल्लू पुत्र ओमवीर का भैंसा भी जर्जर तारों की चपेट में आ आने की वजह से भैसे की मौके पर ही मौत हो गई थी। कुतुबपुर बिजली घर के जेई सतीश ने बताया कि जर्जर बिजली की लाइन के तारो के बारे में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है जल्द ही बिजली के जर्जर तारो की लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।
लूट व चोरी में वांछित चल रहा बदमाश पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को मीरापुर पुलिस ने लूट व चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को तमंचे व कारतुस के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस को सूचना मिली कि लूट व चोरी की घटना के मामले में वांछित चल रहा एक बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में कैथोडा की टूटी पुलिया के समीप खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने बताए स्थान पर छापेमारी की तो पुलिस को आता देख बदमाश जंगल की और फरार होने लगा। पुलिस ने पीछाकर बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम कमर उर्फ गीदड़ पुत्र अकबर निवासी नई बस्ती कस्बा लावड़ थाना इंचोली मेरठ बताया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि बदमाश मीरापुर क्षेत्र में डीगडेरा मार्ग पर हुई लूट व गांव सिखरेड़ा में हुई चोरी के मामले में काफी समय से वांछित चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।