भोपा में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा,शिव भक्तों की सेवा कर कमाया धर्मलाभ

जिला पँचायत अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं संग भोपा में कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा,शिव भक्तों की सेवा कर कमाया धर्म लाभ
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर :कांवड़ियों के प्रति सेवा भाव व धर्मलाभ के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल सँग भाजपा नेताओं द्वारा भोपा में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।शिव भोलो पर पुष्प वर्षा कर फल आदि का वितरण किया गया।
भोपा में कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा,शिव भक्तों की सेवा कर कमाया धर्मलाभhttps://t.co/Fa0GKEjGc6 pic.twitter.com/RiB7tXzHa3
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 24, 2022
मुज़फ्फरनगर जनपद आज कल शिवनगरी बना हुआ है। जनपद के विभिन्न मार्गों पर शिवभक्त पवित्र गंगा जल को लेकर शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहें हैं।पूरा जिला भगवान शिव की जयकार से गुंजायमान हो रहा है। वहीं जनपद वासी भी शिवभक्तों की सेवा व स्वागत में कोई कमी शेष रखना नही चाहते हैं खास व आम आदमी शिव भोलो की सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है।इसी क्रम में भोपा गंग नहर पटरी मार्ग से गुज़र रहे कांवड़ियों पर जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल व अन्य भाजपा नेताओं ,कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । व फलों का वितरण किया गया ।
ज्ञात रहे शिवभक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर विभिन्न मार्गों से अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। रंग बिरंगी सुन्दर काँवड़ को सजाकर कांवड़िए धार्मिक धुनों पर नृत्य करते भोले धार्मिक आस्था का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
भोपा में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की व बम बम भोले ,हर हर महादेव का जयकारा लगाया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिव भक्तों की सेवा की गई। व फलों के प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर सी ओ भोपा गिरजा शँकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र रावत, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी,मण्डल अध्यक्ष शुकतीर्थ डॉ.वीरपाल सहरावत,भोपा मण्डल अध्यक्ष सतनाम बंजारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा ,कुणाल वालिया,प्रदीप निर्वाल,राजकुमार सिंह,विजय राठी,योगेश गुर्जर,अरुण पाल, इरम जैदी, तरुण धीमान,अजय कृष्ण शास्त्री ,विक्रम सभासद,अनुज गोयल,हर्ष गोयल,अवनी गोयल आदि उपस्थित रहे।




