मुजफ्फरनगर। दलित बेटियो के कातिल दरिंदो को एक माह के अन्दर फांसी की सजा देने सहित तीन मांगो का एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया। अधिवक्ता मनोज सौदाई ने बताया कि ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी ने लिया।दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के ग्राम तमोलिनपूर्वा में दो दलित बहनों की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करके उनके शवो को पेड़ पर लटका दिया गया था। दोनो बहनों के परिजन गरीब और मजदूर व्यक्ति है इसलिए उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिजनों को 2 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए,पीड़ित परिजनों के परिवार को उनकी योग्यता के अनुसार एक सरकारी नौकरी दी जाए, पीड़ित परिजनों को 24 घण्टे सी आर पी एफ की सुरक्षा मुहैया कराई जाए, हत्यारोपियो का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल चलाकर एक माह अन्दर अन्दर अभियुक्तगण को फांसी की सजा दिलाई जाए।इस दौरान मनोज सौदाई एडवोकेट,मनुप्रिय मजदूर, रविन्द्र बेनीवाल पूर्व प्रधान, राजू प्रधान, मास्टर संजीव गहलौत,सुधीर पार्चा, श्रवण मोगा, डॉक्टर सुभाष बेनीवाल, विक्की बोहत, नरेश नन्दन वाल्मीकि, श्रीमति लोकप्रतिमा सिंह, बॉबी कुमार, विदित धवन आदि मौजूद रहे।