सिरफिरे से तंग युवती के जान देने के बाद परिजनों का हंगामा, शव का दाह संस्कार रोका

मुज़फ्फरनगर में एकतरफा प्यार के कारण सिरफिरे प्रेमी और उनके दोस्तों की धमकी, हमले तथा शोषण से परेशान होकर अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली पूजा के परिजनों और समाज के लोगों ने शव का दाह संस्कार न करते हुए हंगामा कर दिया। सी ओ सिटी ने पहुंचकर जांच व गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तब जाकर अंतिम संस्कार हो पाया।
गौरतलब है कि गत दिवस
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी निवासी एक विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या की सूचना पर हड़कम्प मच गया। नागरिकों की सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस मौके पर पहुची। इसी बीच मृतका के परिजन भी पहुच गए। परिजनों ने हंगामा कि तो थाना प्रभारी संतोष त्यागी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने परिजनो एवं ंनागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका विवाहिता पूजा नामक महिला ने आज सवेरे अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना अज्ञात कारणों के चलते बता रही थी, लेकिन परिजनों ने पुलिस की सारी पोल पट्टी खोलकर रख दी और पुलिस की लापरवाही के कारण ही युवती के आत्महत्या करने की बात कही। शाम को अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के संगठन मंत्री सभासद अरविन्द धनगर, नवीन चंदेल, संजय धनगर, सभासद सलेकचंद, सभासद राजकुमार के साथ मृतका के पिता सुभाष पाल निवासी गांव कादीखेड़ा थाना तितावी व अन्य परिजन थाना सिविल लाइन पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाये। मृतक युवती के पिता ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया था कि उन्होंने अपनी 22 वर्षीया पुत्री पूजा की शादी 23 अपै्रल 2022 को दीपक पुत्र विनोद निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर के साथ की थी। पूजा को उसका पति दीपक और अन्य ससुराल वाले हंसी खुशी रख रहे थे। सुभाष ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री पूजा को शादी से पूर्व एक लड़का सोनू पुत्र मलकानन्द निवासी ग्राम नाला थाना कांधला जनपद शामली अपने दो दोस्तों विजयपाल पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम काजीखेडा थाना तितावी और राहुल निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां मिलकर परेशान कर रहे थे। इसी कारण पूजा की शादी कर दी गयी थी। लेकिन शादी के बाद भी इन युवकों ने पूजा को परेशान करना बंद नहीं किया, इनके द्वारा पूजा को और उसके पति को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी। इन लड़कों की हरकतों से पूजा काफी डरी हुई थी और मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। सुभाष ने बताया कि इन युवकों ने कुछ दिन पूर्व उनके घर पर फायरिंग कर डराने का प्रयास भी किया था। इन तीनों युवकों ने पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया और इसी कारण आज पूजा ने आज सवेरे करीब साढ़े दस बजे आत्महत्या कर ली। सुभाष ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के पदाधिकारी सभासद अरविंद धनगर और संजय धनगर ने बताया कि ये लड़के ससुराल तक भी पहुंचे थे और पूजा के पति दीपक को कल भी फोन कर हत्या करने की धमकी दी थी। आरोप है कि गांव नाला निवासी सोनू पूजा पर अपने पति को तलाक देने का दबाव बना रहा था, उसको डराने का काम किया जा रहा था। फायरिंग के मामले में पुलिस ने शिकायत की गयी थी, इसमें पुलिस से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गयी, लेकिन पुलिस ने लगातार आग्रह के बाद भी कार्यवाही नहीं की और आज पूजा को आत्महत्या के लिए कदम उठाना पड़ा। इसी को लेकर तितावी थानाध्यक्ष की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गये।