अपराध
पुलिस कस्टडी से फरार होने के प्रयास में गैंगरेप के मुख्य आरोपी को लगी गोली
अहमद हुसैन/सरधना-मेरठ। 10 वीं की छात्रा से गैंगरेप और जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी ने कोर्ट में पेशी पर ले जाने के दौरान पुलिसकर्मी का पिस्टल छीन कर पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया। तो पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया। घटना उस वक्त घटी जब पेशी पर ले जा रहे गिरफ्तार दो बदमाशो में से एक आरोपी लखन ने हेड कांस्टेबल सितम सिंह का रिवाल्वर छीन कर खिड़की खोल दौड़ लगा दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से अभियुक्त घायल हो। गया जिसको सरधना सीएससी पर भर्ती कराया गया।
जिसके बाद परिजन पीड़ित किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया था।
इस संबंध में थाना सरधना पर गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने चार नामजदों में से लखन पुत्र संजय और विकास पुत्र बलवंत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि शनिवार को लखन और विकास को जीप द्वारा मेरठ कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ता खराब होने के कारण पुलिस की गाड़ी धीरे चल रही थी इसी दौरान मेरठ रोड पर मढ़ियाई व नानू के बीच लखन ने हेड कांस्टेबल सितम सिंह की पिस्टल छीन ली, और जीप से उतरकर भागने लगा। उसी के साथ विकास भी भागने लगा। पुलिस की चेतावनी के बाद विकास तो रुक गया, लेकिन लखन भागता रहा। जिसे पैर में गोली मारकर पकड़ लिया गया। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाने का घेराव किया था। और पोस्टमार्टम के बाद गांव जाकर शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। अधिकारियों के साथ साथ विधायक संगीत सिंह सोम ने परिजनों को गांव पहुंचकर भरोसा दिलाया था कि घटना में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कराई जाएगी। जिसके बाद परिजनों ने छात्रा का अंतिम संस्कार किया था।
अहमद हुसैन
True story