सिक्किम में हुए सड़क हादसे में भोपा का जवान शहीद, मुजफ्फरनगर में शोक की लहर

काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर।चीन से सटी एलएसी के करीब नॉर्थ सिक्किम मे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए।जिसमें भोपा क्षेत्र के गाँव युसुफपुर निवासी लोकेश सहरावत के शहीद होने की खबर से गाँव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव युसुफपुर निवासी लोकेश पुत्र उदयवीर सहरावत के सड़क हादसे में शहीद होने की सूचना शुक्रवार देर शाम गाँव पहुँची। तो गाँव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। प्रसिद्ध काँग्रेस नेता सतीश सहरावत के भतीजे लोकेश सहरावत परिवार में इकलौता पुत्र था।लोकेश सहरावत 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भोपा के जनता इन्टरकॉलिज में हुई थी वह वॉलीबॉल के खिलाडी थे। स्पोर्ट्स मेन के रूप में उनकी भर्ती सेना में हुई थी।28 वर्षीय लोकेश सहरावत की शादी दो वर्ष पूर्व खतौली क्षेत्र के गाँव खानपुर में हुई थी। लोकेश के परिवार में पत्नी तनु के अलावा पिता उदयवीर सहरावत माता कुसुमलता हैं। बहन रशिम की शादी निकटवर्ती गाँव करहेड़ा में हुई है।गुरुवार की शाम परिजनों ने लोकेश सहरावत से फोन पर बात कर उनका हाल जाना था। लेकिन क्या पता था कि ये आखरी वार्ता बन जायेगी। लोकेश की मौत का समाचार देर शाम उनके माता पिता को सदमा लग जाने के कारण नही बताया गया था। वहीं भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने शहीद के आवास पर जाकर जानकारी प्राप्त की।लोकेश सहरावत के शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी,ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,रालोद नेता अमित ठाकरान,भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा,जोगेन्द्र वर्मा,कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह,राजेश सहरावत,डॉ.वीरपाल सहरावत,पूर्व सैनिकों की संस्था से जुड़े सेनिको ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।