भाजयुमो कार्यकर्ताओ का केजरीवाल आवास पर धावा, गेट पर भगवा कलर पोत डाला
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन किया है. इस दौरान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस के गेट पर भगवा पेंट लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके बाद BJYM के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.
कश्मीरी पंडितों पर दिए बयान का विरोध कर रहे थे भाजपाई:-
बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, सीएम केजरीवाल के कश्मीरी हिंदुओं/पंडितों को लेकर दिए गये बयान का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के युवा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन के दौरान BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, चहल, वैभव सिंह समेत दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने लगाया बीजेपी पर आरोप
इस प्रदर्शन के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा है.
दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी के निवास पर गुंडे गुंडागर्दी करते रहे। दिल्ली पुलिस मूक दर्शक बनी रही pic.twitter.com/w9IgwWVFgm
— Parmila Tokas (@ParmilaTokas) March 30, 2022
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, तो मची भगदड़:-
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान CM आवास पर लगी तीन बैरिकेडिंग पार करते हुए मेन गेट तक पहुंचे थे. इसके बाद तेजस्वी सूर्या और बाकी कार्यकर्ता मेन गेट पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सभी को बलपूर्वक उठाने के बाद बस में बिठाकर दूर छोड़ दिया. दिल्ली नॉर्थ के डीसीपी ने कहा, ‘बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाया, CM आवास के बाहर पेंट (रंग) भी फेंका गया. हमने 50 लोगों को हिरासत में लिया है.