पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद पर भीड़ का हमला, इमाम की हत्या.. दो को किया अधमरा
नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित मस्जिद में आग लगा दी गई। इस हमले में मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई है और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।मस्जिद की प्रबंधन समिति के चेयरमैन असलम ख़ान ने बीबीसी से कहा, ”इस हमले में मस्जिद के इमाम साद अनवर की हत्या कर दी गई है।” गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने बीबीसी से इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है, “मस्जिद के नायब इमाम की हमले में मौत हुई है। इस घटना के संबंध में एफ़आईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।”डीसीपी के मुताबिक़, “जिस समय मस्जिद पर हमला हुआ, पुलिस बल वहाँ सुरक्षा में तैनात थे, लेकिन हमलावरों की संख्या बहुत ज़्यादा थी और उन्होंने अचानक गोली चला दी थी, पुलिस घटना से जुड़े वीडियो जुटा रही है और हमलावरों की पहचान की जा रही है. कुछ संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में भी लिया गया है।” डीसीपी के मुताबिक़ समूचे गुरुग्राम में बीती रात की इस घटना के बाद से सांप्रदायिक हिंसा की कोई ख़बर नहीं है।
इमाम साद के भाई शादाब अनवर ने बीबीसी से बात करते हुए बताया, “मैं अपने भाई का बस चेहरा ही देख पाया हूँ, अभी हम मोर्चरी पर हैं। मेरे भाई पिछले सात महीने से इस मस्जिद के इमाम थे, मेरे भाई की उम्र महज़ 22 साल थी।”..
वो बताते हैं, “हम मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. आज मेरे भाई को वापस घर लौटना था. उसका टिकट था, मैंने उसे फ़ोन करके समझाया कि अभी माहौल ठीक नहीं है, जब तक हालात सामान्य ना हो मस्जिद से बाहर ना निकले, यही आख़िरी बात मेरी उससे हुई।”बता दें कि सोमवार को मेवात में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक धार्मिक यात्रा निकाली थी… इस यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ, जिसके बाद कई जगहों से हिंसा की ख़बरें आईं।
मणिपुर की तरह जल रहा हरियाणा… मस्जिद में घुसी दंगाइयो की भीड़ ने इमाम का किया मर्डर, दो युवकों को किया अधमरा.. धर्मस्थल को लगाई आग…
हरियाणा : गुरुग्राम सेक्टर 57 की अंजुमन मस्जिद में रात 12:00 बजे सैंकड़ो दंगाई घुस गए। दंगाइयों ने मस्जिद के इमाम हाफिज साद और उनके साथ मौजूद… pic.twitter.com/2lCJ3lSVLf
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 1, 2023
Nuh Violence Live: हिंसक घटना वायरल वीडियो की देन- नूंह विधायक
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा, ” जिले में हुई हिंसक घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले विवादित वीडियो की देन है। यहां यात्रा पहले भी निकलती थी और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दोनों धर्मों के लोग शामिल होते थे मेरा मानना है कि एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने प्रसारित किया जिसके चलते यहां का माहौल खराब हुआ और हिंसक घटना हुई। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से नाकाम रहा घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए।”
हरियाणा में हिंसा के बाद तनाव, अब तक पांच की मौत, नूंह में लगा कर्फ्यू; इंटरनेट बंद
संविधान से ऊपर नहीं हो सकता कोई व्यक्ति : Nuh Violence पर हरियाणा के CM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, “संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है। प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें। नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है। ऐसे में हमें कोई भी संदेश प्रचारित करते हुए और भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति संविधान से ऊपर नहीं है। देश की अखंडता और शांति के लिए सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए। सभी से विनम्र अनुरोध है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और भाईचारे को बनाए रखें।”