माशूका ने हाथ छुड़ाया तो शामली निवासी आशिक ने गोलिया बरसा कर दिया क़त्ल
देहरादून। एक सनसनीखेज वारदात में सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज की डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णाननगर ज्वालापुर हरिद्वार दून में कालेज हास्टल में रहती थी। बताया जाता है कि गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी, तो उसका सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने की कोशिश की। वंशिका ने इसका विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। गोली लगने के बाद वंशिका वहां गिर पडी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग का बता रही है। हत्या के आरोपी की तलाश की जा रही है।
हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। वहीं पुलिस छात्रा के स्वजन से भी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।
विस्तार:-
हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित द्वारिका विहार निवासी 20 वर्षीय वंशिका बंसल देहरादून में डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही थी और कालेज के हास्टल में रह रही थी। वंशिका की क्लास में सुंदरवाला, रायपुर निवासी आरोपित आदित्य तोमर भी पढ़ता है। गुुरुवार शाम को वंशिका कुछ सामान लेने के लिए अपनी सहेली के साथ कालेज के बाहर एक जनरल स्टोर में गई थी। इसी दौरान आरोपित आदित्य बाइक से पहुंचा और वंशिका को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा। वंशिका ने जब इन्कार किया तो आरोपित ने जेब से देसी कट्टा निकाला और वंशिका के सिर से सटाकर गोली मार दी। घटना के बाद आरोपित बाइक व कट्टा मौके पर ही छोड़कर भाग गया।