मुहब्बत में ‘झूठ’ पकड़ा तो तिलमिलाये प्रेमी ने लिव इन में रह रही प्रेमिका की जान ले ली…
प्रेमिका ने छिपाई थी तलाक और एक बच्ची की बात, प्रेमी बोला-इसलिए एक गोली दिल, दूसरी दिमाग में मारी...
UP : लखनऊ में प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद फ्लैट का दरवाजा बंद कर आस-पास टहल रहा था। रात में करीब 10 बजे फ्लैट पर लड़की के घरवाले पहुंचे, तो उन्हें खून से लथपथ बेटी की लाश मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस बुलाई।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही लोकेशन ट्रैस करके प्रेमी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए।
उसने बताया कि प्रेमिका ने तलाकशुदा और एक बच्ची होने की बात छुपाई थी। इसलिए मैंने एक गोली उसके दिल और दूसरी दिमाग में मारी। वो अगर सच कहती तो शायद इतना धक्का न लगता। मामला सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट का है।
1 साल पहले दोस्ती, 9 महीने पहले लिव-इन में आए दोनों..
ADCP साउथ शशांक सिंह ने बताया, ”रिषभ सिंह प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह भदौरिया पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रिया गुप्ता के साथ लिव-इन में रहता था। रिया का तलाक हो चुका था। उसके एक बेटी प्रिंसी थी। जिसे उसने कैंट स्थित अपने मायके छोड़ दिया था।
पूछताछ में सामने आया कि रिया नवंबर 2022 से रिषभ के साथ लिव-इन में रह रही थी। उसके तलाकशुदा होने की जानकारी रिषभ को नहीं थी। मगर एक दिन, रिषभ को इस बारे में पता चल गया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। वहीं रिषभ को शक था कि आजकल उसका किसी तीसरे के साथ अफेयर चल रहा है।
फ्लैट नंबर 203 में मिली लाश…
गुरुवार दोपहर दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। पहले मारपीट हुई। इसके बाद उसने रिया को गोली मार दी। फिर घर का दरवाजा बंद कर अपार्टमेंट के आस-पास ही घूमता रहा। इधर परिजन बेटी को फोन कर रहे थे, लेकिन जब काफी देर तक फोन रिसीव नहीं हुआ, तो वह फ्लैट पहुंचे।
सिर और सीने में गोली मारी
पुलिस के मुताबिक रिया के सिर और सीने में गोली लगी है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे वाकये का सबसे हैरान करने वाला पहलू ये है कि ऋषभ ने वारदात अंजाम करने के बाद खुद को ही पुलिस के हवाले कर दिया। और ये भी बताया कि आपसी लड़ाई झगड़े के दौरान गुस्से में आकर गोली मार दी। हालांकि पुलिस का अंदाजा है कि दोनों के बीच झगड़े की वजह कोई ऐसी है जिसने ऋषभ के बर्दाश्त की इंतेहा को ही चुनौती दे दी थी।
तलाकशुदा थी रिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि कृष्णानगर इलाके का रहने वाला ऋषभ कुछ महीनों पहले ही रिया के संपर्क में आया था और तभी से वो तलाकशुदा रिया के साथ लिव इन में रहने लगा था। खुले विचारों वाली रिया के साथ पिछले कुछ अरसे के दौरान ऋषभ के साथ झगड़े होने लगे थे। लेकिन बात इस कदर आगे बढ़ गई कि ऋषभ अपना आपा खो बैठा। जिस पिस्तौल से उसने गोली मारी वो अवैध है। पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।