एजुकेशन
डायट में ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओं के प्रशिक्षण शिविर का समापन
मुज़फ्फरनगर। सरकुलर रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय सन्दर्भ दाताओ के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। समापन अवसर पर प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट बाँटे गए। प्राचार्य संजय रस्तोगी, डायट प्रवक्ता राजीव कुमार, शिवप्रसाद, अंजलि श्रीपाल, प्रीति माधुर,विनीता,S.R.G. विनीत पवार, ऊषा रानी, रश्मि मिश्रा, जुबैर अहमद,ARP अश्वनी डाबर, इरशाद अली, संध्या रानी, अली नवाज,फारुख, अनुराधा वर्मा, मोनिका राठी, अजय गुप्ता, दिवाकर,महमुदल हसन, अंजू नाथीराम, अमीर अहमद,विशाल, मनोज, सत्येन्द्र गौतम कपिल, सरिता, अनुराधा दीपा सिंघल, जसराज, कुलदीप, मांगे राम, मनोज प्रीति राजेन्द्र, रावेन्द्र, रीतू, संगीता मौजूद रहे।