शिक्षिका के अनाथ बच्चों की पचास लाख की मदद को उठे हाथ, टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

UP के मुज़फ्फरनगर की टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय संभलहेड़ा में तैनात रही दिवंगत शिक्षिका स्वर्गीय शाहिना परवीन के परिवार के लिए मदद को हाथ बढ़ाया है। प्रदेश संगठन मंत्री एवं कोर टीम सदस्य डॉ. फर्रुख हसन के नेतृत्व में स्थलीय निरीक्षण गांव संभलहेडा जाकर किया गया । स्व. शाहिना परवीन का बीमारी की वजह से 6 अक्टूबर 2024 को निधन हो गया था। उनके पति का निधन चार साल पहले हो चुका है । अब उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटी हैं, जो अभी पढ़ाई कर रही हैं। स्व. शाहिना परवीन अपने परिवार की मुखिया थीं और अपनी नौकरी से परिवार को सम्भाल रही थीं।
स्वर्गीय शाहिना परवीन टीचर्स सेल्फ केयर टीम की सदस्य थीं। आगामी पंद्रह जून से उत्तर प्रदेश के चार लाख से ज्यादा शिक्षक उनके बेटे के खाते में मात्र एक सौ पचपन रुपए भेजकर, सिर्फ दस दिन के अंदर उनकी पचास लाख रुपए से ज़्यादा की मदद करेंगे । टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना शिक्षक विवेकानंद ने की थी जिससे पूरे उत्तर प्रदेश स्कूल और कॉलेज के चार लाख से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी जुड़े हैं। जब भी किसी सदस्य का निधन होता है तो सभी सदस्य उसके परिवार की आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खाते में भेजकर करते हैं । इस तरह अब तक केयर टीम उत्तर प्रदेश के तीन सौ सोलह परिवारों की एक सौ उन्तालीस करोड़ की मदद कर चुकी है।
डॉ. फर्रुख हसन ने दिवंगत शिक्षिका स्वर्गीय शाहिना परवीन के पुत्र मोहम्मद आज़म को आश्वस्त करते हुए कहा कि दुख के समय में पूरा TSCT परिवार आपके साथ खड़ा है । आप अपनी बहनों का ध्यान रखिए और उन्हें पढ़ाइए, हमारी कही भी मदद की जरूरत होगी तो हम हमेशा आपके साथ हैं। जिला संयोजक भारत कुमार, सह संयोजक वकील अहमद, नदीम मलिक, मुकेश चंद्र, रवि देशवाल, रियाज अली, IT Cell से जुड़े ए रहमान, दीपक शर्मा, जसविंदर सिंह, सुभाष चंद ब्लॉक संयोजक दिलशाद अहमद, नरेश कुमार सैनी, संजय कुमार, राजीव कुमार, मोहम्मद आरिफ, उ. प्रा. वि. सम्भलहेड़ा के प्रधानाध्यापक हरि प्रकाश आदि उपस्थित रहे ।