अगले 12 घंटे में तेज हो सकता है चक्रवाती तूफान ‘तौकते’, 5 स्टेट में बचाव दल अलर्ट

नई दिल्ली। अभी कोरोना की चैन टूटी भी न थी कि देश पर नया कहर आने को तैयार है।अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते’ अगले 12 घंटों में विकराल रूप ले सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक इसके गुजराट तट पर टकराने की संभावना जताई है।गुजरात के अलावा दीव के तटीय इलाके इस चक्रवात के दायरे में हैं।
"Our Nation has tremendous faith in its Armed Forces, and it is our duty to live up to the expectations of our citizens"
Adm Karambir Singh #CNS, message to #IndianNavy personnel, Communities & Ex-servicemen. https://t.co/GSQ79krDfT via @YouTube— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 12, 2021
भारत एक तरफ कोविड जैसे महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से घिरा हुआ है, वहीं इस चक्रवाती तूफान ने चुनौतियों को और बढ़ा दिया है।अगले 24 घंटों में इसके बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की संभावना है. इस चक्रवात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार (आज) एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इससे निपटने के लिए NDRF ने 53 टीमों को तैयार किया है। जिनकी तैनाती पांच राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में की जा रही है।केरल सरकार ने संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अस्पतालों का भंडार बढ़ाने के लिए आसपास के भंडारों से राज्य में तत्काल कम से कम 300 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीजन भेजने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 14-15 मई के दौरान चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी है और राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा एवं तूफान का अनुमान लगाया है।