दिन निकलने से पहले ही बिजली चोरों पर शिकंजा, चोरी की बिजली से गुलज़ार मिले 17 घरौंदे

डॉ. फल कुमार पंवार
मुजफ्फरनगर के चरथावल इलाके में लगातार ट्रिपिग तथा लाइन लॉस की शिकायत पर ऊर्जा निगम अधिकारियों ने विजिलेंस के साथ दिन निकलने से पहले ही जबरदस्त छापामारी की।छापेमारी से दिन निकलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया इस दौरान ऊर्जा निगम की टीम ने 17 घरों में बिजली चोरी होते पकड़ी। 17 घरों मे एलटी लाइन पर सीधे तार डालकर चोरी की जा रही थी इसके अलावा 4 बकायेदारों के भी कनेक्शन काटे गए है। 21 व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
चरथावल कस्बे में दिन निकलने से पहले ही विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया। एसडीओ जय प्रकाश ने बताया कि पीवीवीएनएल एमडी ने बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिये हैं। चरथावल कस्बे में कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे थे। पूर्व में जांच कराई गई तो बिजली चोरी किये जाने की आशंका पाई गई। विजिलेंस तथा विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ जय प्रकाश व चरथावल एसडीओ प्रांशु त्यागी,एसडीओ अरुण भारती, जेई चरथावल सुजीत कुमार,जेई अनिल सिरोही,शुभम कश्यप, रामकिशन आदि के निर्देशन में मंगलवार सुबह कस्बे में छापेमारी की छापेमारी के दौरान 17 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।जबकि बकायेदारों के 4 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए।21 व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है।




