NCR का बढ़ता शहरीकरण प्रदूषण की वजह: प्रमोद कुमार

बढ़ता शहरीकरण प्रदूषण की मुख्य वजह
मुजफ्फरनगर में ईंट निर्माता कल्याण समिति की तहसील स्तर की एक मीटिंग सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक रुड़की रोड स्थित हाजी जियाउर रहमान के भट्टे रहमान ब्रिक फील्ड पर संपन्न हुई।
समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि लोग अक्सर भ्रष्टाचार पर बात करते हैं लेकिन खुद कोई ईमानदारी अपनाना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि कल्याण समिति के इस दो वर्ष के कार्यकाल में व्यापार से जुड़ा कोई एक पैसे का भी भ्रष्टाचार सिद्ध नहीं कर सकता, ना समिति स्तर पर और ना ही प्रशासनिक स्तर पर।
उन्होंने इस मीटिंग के माध्यम से लोगों से आह्वान किया कि इमानदारी अपने से शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी संस्था का मुखिया ईमानदार होगा तो उससे जुड़े लोगों में खुद इसकी प्रेरणा उत्पन्न होने लगती है।
प्रदूषण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और उससे सटे क्षेत्र का बढ़ता आकार और उसी अनुपात में बढ़ते वाहन, प्रदूषण के मुख्य कारक है। गांव देहात में रोजगार सृजित करने वाले उद्योगों को इसके लिए दोषी ठहराना ठीक नहीं है। सरकार ने समय रहते इस पर गौर नहीं किया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कॉविड -19 से जहां एक तरफ कारोबार में मंदी है वहीं दूसरी तरफ कोयले के आसमान छूते दामों से भट्टा मालिक सहमे हुए हैं। प्रमोद कुमार ने मौजूद सभी भट्टा मालिकों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा।
बैठक में समिति पदाधिकारी बलराम तायल, कृष्णपाल, हाजी जियाउर रहमान एवं सुधीर ठाकुर, लाला सोम प्रकाश, अनुराग कुच्छल, आबिद, मुनीर, मोहन राठी, डॉक्टर बिजेंदर, वीर सिंह आदि काफी भट्टा मालिक मौजूद रहे।