अपना मुज़फ्फरनगर

उपजा की जिला कार्यकरिणी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

उपजा की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
पत्रकार सुरक्षा, एकता व रचनात्क पत्रकारिता पर दिया गया बल
ग्रामीण पत्रकारिता को उत्साहित करने तथा शोषितों के लिए कार्य करने को लेकर दिये गये विचार

मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। साथ ही ग्रामीण पत्रकारिता को उत्साहित करने तथा पत्रकार एकता, सुरक्षा व पत्रकारों के हितों व अधिकारों के लिए संघर्ष करने व सामाजिक विषयों पर उद्देश्यपरक पत्रकारिता करने पर बल दिया गया।
मुजफ्फरनगर के टाऊन हॉल के सभागार में आयोजित मीटिंग में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रान्तीय महामंत्री राधेश्यामलाल कर्ण ने कहा कि उपजा संगठन पत्रकारों के हितों के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है। कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवारों को दस लाख का मुआवजा संगठन द्वारा दिलाया गया। वहीं राज्य के दर्जनों पत्रकारों की दुर्घटना कराकर हत्या करा दी गयी। इस साजिश का भंडाफोड कर उपजा ने हत्यारोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। वरिष्ठ पत्रकारों को 10 हजार रूपये व युवा पत्रकारों को 5 हजार रूपये, पत्रकारों का 10 लाख रूपये का सुरक्षा बीमा, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए, सस्ते मूल्य पर भवन उपलब्ध कराये जाये, निःशुल्क परिवहन सहित नौ बिन्दुओं पर एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। दुर्घटना में मौत पर 25 लाख रूपये तथा आश्रित परिवार के सदस्य की सरकारी नौकरी दिलाने के लिए संगठन प्रयासरत है। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष बागपत मनोज उज्जवल ने कहा कि संगठन से जुडे पत्रकारों को सरकार द्वारा मान्यता दिलाने के लिए संघर्ष जारी है। उपजा से जुडे पत्रकार शीघ्र ही मान्यता प्राप्त पत्रकार होंगे। सभी पत्रकार निर्भीक होकर रचनात्मक पत्रकारिता करें। पत्रकार के सहयोग के लिए संगठन के पदाधिकारी मदद के लिए हर समय तैयार है। सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष अरशद राही ने कहा कि मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। पत्रकारों के हितों के लिए संगठन सदैव तैयार है। मीटिंग के अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. फलकुमार ने कहा कि शोषित वर्ग के लिए पत्रकार तन्मयता के साथ पत्रकारिता करें। पत्रकारों का सम्मान सर्वोपरि है। पत्रकारों के अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुज अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में राजीव मोहन गोयल को महामंत्री, अमित चौहान को कोषाध्यक्ष, किशोर गोयल, साजिद चौधरी, राव नफीस को उपाध्यक्ष, काजी अमजद अली को प्रेस प्रवक्ता, अनुज अग्रवाल, नलिन वर्मा, जुगनु शर्मा को सचिव, सलीम सलमानी, कुलदीप वर्मा संगठन मंत्री बनाये गये। कार्यक्रम में तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करने के लिए रणनीति बनाई गयी। इस अवसर पर गुलफाम अहमद, गौरव पंवार, गय्यूर मलिक, विपिन पंवार, अमित कुमार, विकास कर्णवाल, हरिओम, मौ. शमशेर, अहसान, महराजुदीन, शहजाद साबरी, अमजद रजा, जितेन्द्र ठाकुर, योगेश कुमार, आदेश सैनी, कुलदीप त्यागी, इसरार, शादाब आलम, इमान अली, सुशील, विकास शर्मा, असलम राजा, अंकित सिंह, पवन अग्रवाल, फरीद अंसारी, जयवीर सैनी आदि उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button