धर्म
धर्म का सबसे बड़ा ज्ञान है मानव सेवा: आलोक सिसोदिया

मेरठ। श्री दिगंबर जैन पारसनाथ पंचायती मंदिर शास्त्री नगर में कोविड-19 वेक्सिनेशन कैंप एवं 200 पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। श्री पारसनाथ भगवान एवं श्री चंदा प्रभु भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि आपदा राहत विभाग पउप्र के संयोजक आलोक सिसोदिया रहें, जिनका मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने तिलक, अंगवस्त्र पहना स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। यहां लोगों ने वैक्सीन कोविशिल्ड, कोवेक्सिन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। इस मौके पर दिनेश कुमार जैन, राकेश कुमार जैन, सुखवीर सिंह जैन, कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार जैन, रमेश चंद्र जैन, सुधीर कुमार जैन, डॉक्टर अमित कुमार जैन, राहुल जैन, संयम जैन, उत्कर्ष जैन आदि मौजूद रहें।