नई शिक्षा नीति लागू करनी है, आगे आना होगा: प्रो. संगीता शुक्ला

कुलपति ने दिए निर्देश: सभी को कराना होगा नैक, 15 तक दे प्रार्थना पत्र
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को राजकीय एवं एडेड कॉलेजों के प्राचार्यो के साथ नई शिक्षा नीति को लेकर बृहस्पति भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने नई शिक्षा नीति पर बात करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति सभी को लागू करनी होगी। इस लागू करने के लिए सभी को प्रयास करना होगा, जो समस्या है, लेकिन हम लोग समाधान पर बाते करें, तभी इस पर काम कर पाएंगे।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने पूछा कि किस कॉलेज का नैक कराने के लिए समय है। उसके बाद उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों को नैक कराना चाहिए। इसके लिए 15 जनवरी तक सभी कॉलेज नैक के लिए विश्वविद्यालय को प्रार्थना पत्र दें। नैक के बारे में मंथन करिए, इससे आपकी आधी से ज्यादा समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा स्किल डेवलपमेंट के कोर्स के लिए इंडस्ट्रीज से बात करें। उनका सहयोग ले। अलग-अलग विश्वविद्यालयों से एमओयू साइन करें। एक कॉलेज दूसरे कॉलेज से एमओयू साइन करें। एक दूसरे का सहयोग ले। नई शिक्षा नीति में जो परेशानी आ रही है, यह छोटे-छोटे काम करने से बहुत सारी परेशानियों का समाधान हो जाएगा। इस दौरान नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए प्रो. हरे कृष्णा ने शासन द्वारा जारी किए निदेर्शों की जानकारी दी। नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए आ रही परेशानियों पर प्राचार्यो द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे समाधान किया। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, राजकीय व एडेड कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद रहे।