सुभारती संस्कृति विभाग में गुरु गोबिंद सिंह को किया गया नमन

मेरठ। गुरु गोबिंद सिंह के 355वें प्रकाश पर्व पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग में कवि सम्मेलन एवं गतका कला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जरूरत मंदो को कपड़ों का भी वितरण किया गया।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलसचिव डी. के. सक्सेना, अतिरिक्त कुलसचिव सैय्यद ज़फ़र हुसैन, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. ईश्वर चन्द्र गम्भीर एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करते हुए कवि डा. ईश्वर चंद्र गम्भीर ने जहाँ देश प्रेम की कविता पढ़ी, वहीं सरदार तेज सिंह ने गुरु गोबिन्द के जीवन पर काव्यपाठ किया । सभी कवियों की रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन के बाद निहंग दल ने तलवार बाजी एवं शस्त्र प्रदर्शन करके गतका कला का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ. पिंटू मिश्रा, गुरदीप लोईया, आकाश भटनागर, डा. संदीप चौधरी, डा. चेतन विशाल गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।