संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को ‘भजन सुधा’ से दी श्रद्धांजलि

9 जनवरी से 17 जनवरी तक होगा डा. मुक्ति भटनागर सप्ताह का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय तथा संघमाता डा. मुक्ति भटनागर ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन एण्ड सुभारती ग्रुप की ओर से विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघमाता डा. मुक्ति भटनागर सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा। इसी श्रृंखला में ललित कला संकाय के परफार्मिंग आर्टस विभाग की ओर से संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को ‘भजन सुधा’ कार्यक्रम के माध्यम से सांगीतिक श्रद्धांजली प्रदान की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. जीके थापलियाल, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, डा.आकांक्षा सिंह, सुभारती बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो, प्रति कुलपति डा. अभय शंकरगौडा, फाईन आर्ट के प्राचार्य डा. पिन्टू मिश्रा, पत्रकारिता विभाग के डीन डा. नीरज कर्ण सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया। तत्पश्चात् सभी अतिथियों व ग्वालियर घराने के सुप्रसिद्ध कलाकार पंडित सत्यप्रकाश मिश्रा, नीता गुप्ता का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। भजन सुधा कार्यक्रम में पंडित सत्यप्रकाश मिश्रा ने कबीर के द्वारा रचित भजन हमका उढ़ावै चदरिया, मन लागो मेरो यार फकीरी में तथा बांके बिहारी जी के भजनों को गाकर वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। हारमोनियम पर संगत की श्री मेहराज खां साहब ने तथा तबले पर अभिषेक कुमार मिश्रा ने संगत की।
मां के साथ गुरु भी थी डा. मुक्ति: डा. शल्या
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने डा. मुक्ति भटनागर को याद करते हुए भावविभोर होकर कहा कि वे उनकी माँ होने के साथ गुरु भी थी। उन्होंने कहा कि संघमाता सभी क्षेत्रों में निपुण एक आदर्श व्यक्तित्व की स्वामिनी थी, उनका व्यक्तित्व सभी के लिये प्रेरणा स्त्रोत है।
कार्यक्रम को ऊर्जावान बना देती थी डा. मुक्ति: डा. कृष्णमूर्ति
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने डा. मुक्ति भटनागर के व्यक्तित्व को सूर्य के समान कहा कि जैसे सूर्य से सभी को ऊर्जा प्राप्त होती है उसी प्रकार डा. मुक्ति भटनागर की अपनी उपस्थिति से हर कार्यक्रम को ऊजार्वान बना देती थी। उन्होंने अपनी माँ को याद करते हुये उनके द्वारा सिखाई गयी शिव वन्दना गाकर श्रद्धांजली अर्पित की।
प्रेरणास्रोत थी डा. मुक्ति: डा. भावना
इस अवसर पर डा. पिन्टू मिश्रा व प्रोफेसर डा. भावना ग्रोवर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। डा. भावना ग्रोवर ने कहा कि परफॉर्मिंग आर्टस विभाग की स्थापना और शुरूआत डा. मुक्ति भटनागर की प्रेरणा से ही हुई है और आज तक ऐसा कोई भी कार्यक्रम हमारे विभाग में नहीं हुआ जिसमें डा. मुक्ति भटनागर की सहभागिता न रही हो।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम का संचालन परफॉर्मिंग आर्टस विभाग की प्रवक्ता डा. प्रीति गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में विभाग के सभी प्रवक्ताओं डा. आकांक्षा सारस्वत, अभिषेक मिश्रा, निशी चौहान, श्वेता सिंह, उपकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, डा. सत्यम खरे, डा. अंजलि खरे, डा. आकांक्षा भटनागर, डा. मनोज कुमार त्रिपाठी, मिस विधि खंडेलवाल, मिस नेहा, डा. सोनल भारद्वाज, कृष्णा कुन्द्रा आदि उपस्थित रहे।