टिकट घोषणा के बाद कांग्रेस में हो सकती है बगावत

लम्बे इंतजार के बाद हुई पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा
मेरठ। लम्बे इंतजार के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने अभी तक हस्तिनापुर व किठौर में उम्मीदवारों घोषित किए थे। बाकि पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया। टिकट की उम्मीद लगाए बैठे कार्यकर्ता कांग्रेस की इस सूची का विरोध कर सकते है।
कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए प्रताशियों की घोषणा कर दी गई है। अम्बेडकर ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा सिवालखास से जगदीश शर्मा, सरधना से रिहानुद्दीन, मेरठ कैन्ट से जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, मेरठ शहर से रंजन शर्मा व मेरठ साऊथ से नफीस सैफी को मैदान में उतारा है। उन्होंने बताया कि हस्तिनापुर से सुश्री अर्चना गौतम व किठौर से बबीता गुजर्र को अपना प्रतयाशी घोषित पहले ही किया जा चुका है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की घोषणाओं के अनुरूप 13 जनवरी को 403 विधानसभा सीटों में से 125 की घोषणा की थी। घोषित उमीदवारों में 50 टिकट महिलाओं को दिये गए हैं।