पूरे देश में शुरू होगा ‘इन्नोवेटिव रिसर्च गंगा अभियान’

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने डा. सुधीर गिरि को किया सम्मानित
मेरठ। उत्तर भारत का अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा उत्कृष्ट शिक्षा एंव स्वास्थ सेवाओं के साथ-साथ नयी एजूकेशन पालिसी के अनुरूप शोध बढ़ावा देने के लिए पूरे देश मे देश के विख्यात शिक्षाविदों एंव वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इन्नोवेटिव रिसर्च गंगा अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसका शुभारम्भ महाराट्र में होगा।
इस आशय कि जानकारी गुरुवार को वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ राजभवन मे आयोजित शिष्टाचार भैंट एवं उच्च शिक्षा शोध अनुसंधान पर लम्बी परिचर्चा के बाद डा. सुधीर गिरि के अधिकारिक प्रतिनिधि एंव विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने दी। शिष्टाचार भैंट परिचर्चा के बाद महाराष्ट्र गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने डा. गिरि द्वारा पिछले दो दशकों में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थय के क्षेत्र में किये गये शानदार कार्यों के लिये उनकी प्रशंसा करते हुए उनको सम्मानित किया। महाराट्र राज्य में शिक्षा व शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
इन्होंने दी बधाई
उनको बधाई देने वालों में कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक शोध डा. राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, डा. राजेश सिंह, अरूण गोस्वामी, डा. उमेश कुमार, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार सिंह, डा. एना ब्राउन, एसएस बघेल, डा. अरशद इकबाल, नसीम अहमद, सुनील कुमार भगवानिया एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थ्ति रहे।