NGO जन चेतना जागरण फाउंडेशन का हुआ आगाज़… महिला हित में काम करने का लिया संकल्प
वस्तु नही है महिलाएं, वे भी इंसान है!
महिला हितैषी गैर-सरकारी संस्था “जन चेतना जागरण फाउंडेशन” का उद्घाटन समारोह संपन्न
UP के ग्रेटर नोएडा की नवोदित एन. जी. ओ. जन चेतना जागरण फ़ाउण्डेशन ने अपने उद्देश्यों और भावी कार्यक्रमों की उद्घोषणा के साथ कॉलेज ऑफ एडुकेशन, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘महिलाओं को वस्तु समझना बंद करे’ जैसे सामाजिक महत्व के मुद्दे पर एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन कर संस्था ने अपने मुख्य उद्देश्य की दिशा में जन जागरण का अभियान शुरू किया। सामाजिक-अकादमिक के इस विचार विमर्श कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री वेदराम भाटी ने की।
संगोष्ठी विषय का प्रतिपादन जन जागरण फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सीमा भाटी ने किया! उन्होंने विषय परिचय पर अपना वक्तव्य देते हुए विस्तार से इस गंभीर समस्या पर तथ्यों के साथ सबका ध्यान आक्रष्ठ किया! विचार विमर्श में विभिन्न शिक्षाविदो व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने माहिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं जागरूकता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्या अतिथि श्रीचन्द शर्मा (एम०एल०सी०मेरठ मण्डल) रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कु० पूनम बिश्नोई(ज़िला क्रीड़ा अध्यक्ष गाज़ियाबाद), श्रीमती लतादेवी(चेयरमैन बिलासपुर) व श्री वेदपाल चपराना( ज़िला कमाण्डर होमगार्ड विभाग) ने अपने विचार व्यक्त किये! कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ० राकेश राणा( एम०एम०एच० कॉलेज ग़ाज़ियाबाद) ने विषय पर विस्तार से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया! वही डॉ० सुजीत पायला( राजकीय डिग्री कॉलेज रबूपुरा) आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फ़ाउण्डेशन की अध्यक्षा डॉ० सीमा चौधरी, महाविद्यालय की प्राचार्या एवं चेयर पर्सन डॉ० निधि शुक्ला बालिका कॉलेज की प्राचार्या डॉ० दीपिका मेहरा, वरिष्ठ प्रवक्तागण डॉ० भूपेन्द्र बैसोया, डॉ० सुनील यादव, डॉ० देवेन्द्र भारद्वाज व अन्य सभी प्रवक्तागण तथा अन्य कर्मचारीगण व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।