पुरकाजी में ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मुज़फ्फरनगर में ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी में ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अमर वीर सिंह के नेतृत्व में किया गया।
खेल प्रभारी अमित तोमर, बिजेंद्र सिंह रूपक राणा ने विभिन्न प्रतियोगिताओ का मोर्चा संभाला l खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया l दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर पुरुष में रविकांत, मनवीर, अजय, शिवम सैनी, राकेश पासी, राजदीप चौधरी, यशवीर सिंह आदि ने प्रतिभाग किया l महिला 100 मीटर, 200 मीटर में श्रीमति वंदना शर्मा, श्रीमति प्रज्ञा बौद्ध, श्रीमति कुसुम मलिक, श्रीमति रजनी, श्रीमति इति जिंदल आदि ने प्रतिभाग किया l बैडमिंटन पुरुष प्रतियोगिता में अमित तोमर, यशवीर सिंह, रूपक राणा, मनवीर, निखिल कुमार, रणविजय मोतीलाल, मधुसूदन व महिला विंग मे इति जिंदल, कुसुम मलिक, अनुकंपा, ऋतु त्यागी आदि ने प्रतिभाग किया l पुरुष वालीवॉल में अमित तोमर, रूपक राणा, मनवीर जी, निखिल कुमार, रणविजय, मोतीलाल, मधुसूदन, अमित कुमार, राजदीप चौधरी, रविकांत, सुमित, अश्वनी, कमल किशोर आदि ने प्रतिभाग किया।