अमेरिकन किड्स साकेत ने हवन से किया नया सत्र आरंभ

मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में स्कूल प्रबंधक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में पूजन हवन के माध्यम से नए सत्र का आरंभ किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने न केवल उपस्थिति दी अपितु हवन में आहुति क्षेपित कर ईश्वर से नए सत्र के लिए मंगल कामना की।
मंगलवार सुबह ही थाईलैंड से लौटे सौरभ सुमन ने बताया, बैंकॉक में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कवि युगल संध्या (कवि सम्मेलन) में वो और डा. अनामिका जैन अम्बर ने हिस्सा लिया। पूरे विश्व में सनातन धर्म तेजी से अपना अस्तित्व कायम कर रहा है, ऐसे में स्कूल का आरंभ किसी वेलकम पार्टी में गानों पर डांस करवाकर नहीं वरन बच्चों से मंत्रोच्चार करवाकर अर्घ्य एवम आहुति क्षेपित कर करवाना भारतीय परंपरा का अनुसरण करने जैसा है। इस कार्य का निष्पादन स्कूल कोर्डिनेटर सोनिया तिवारी के दिशा-निर्देशन में हुआ। वहीं एजुकेशन कोर्डिनेटर प्रीति सिवाच, महक कक्कड़, गिन्नी, कविता, वंदना, मनोज कुमार, सूरज आदि ने सहयोग दिया। वहीं बच्चों में दर्श, युवराज, ईशान, विभूति, वरदा, अथर्व धैर्य, श्रीजा, मंत्रम, मयान, मितांश, ओजस, अनायता, आयन, उत्कर्ष, कियान, नमो आदि ने अर्घ्य चढ़ाएं।