शांति निकेतन विद्यापीठ और चैतन्य टेक्नो स्कूल का हुआ आपसी सहयोग

मेरठ। नगीन ग्रुप आफ स्कूल्स द्वारा शनिवार को कचहरी रोड स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिंसीपल जोसेफ ने बताया कि शांति निकेतन विद्यापीठ और चैतन्य टेक्नो स्कूल ने आपसी सहयोग से बच्चों की बेहतरी के लिए नया कदम उठाया है। दोनों संस्थाओं का मानना है कि विद्यार्थियों को आधुनिक समय के अनुरूप पाठयक्रम की पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं, प्रतियोगिताओं के लिए प्रारंभ से ही तैयार किया जाए, ताकि आने वाले समय में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अलग से समय और पैसा खर्च न हो। चैतन्य टेक्नो स्कूल की डायरेक्टर भार्गवी नायक ने बताया, पिछले साढ़े तीन दशकों में श्री चैतन्य ने उपन्यास अकादमिक कार्यक्रमों का बीड़ा उठाया है, जिसने छात्रों को देश में इंजीनियर और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश करने में मदद की है। हम आईआईटी-जेईई उम्मीदवारों के लिए सही संरक्षक बनने का प्रयास करते हैं। इस मौके पर ब्रांच हैड नेहा आनन्द, प्रेस प्रवक्ता डा. शालिनी त्यागी मौजूद रहें।