27 फरवरी को शांति निकेतन में होगी चित्रकला प्रतियोगिता

27 फरवरी को शांति निकेतन में होगी चित्रकला प्रतियोगिता
पत्रकारवार्ता कर प्रधानाचार्य जिजीष जोसेफ ने दी जानकारी
मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ सोलवीं चित्रकला प्रतियोगिता ‘सृजन’ का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम 27 फरवरी को विद्यापीठ के प्रांगण में होगा। इस संबंध में नगीन ग्रुप आॅफ स्कूल द्वारा शनिवार को कचहरी रोड स्थित सिटी आॅफिस में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य जिजीष जोसेफ ने बताया कि यह प्रतियोगिता शांति निकेतन प्रतिवर्ष कराता है, जिसमें विद्यालय के साथ-साथ शहर के कक्षा नर्सरी से बारवीं तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। प्रतियोगिता को ग्रुप-ए में नर्सरी व केजी, ग्रुप-बी में कक्षा एक से पांच तक, ग्रुप-सी में कक्षा 6 से 8 तक, ग्रुप-डी में कक्षा 9 से 12 में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया, प्रतियोगिता के लिए आपका पसंदीदा जानवर, कोई त्योहार, कोरोना वायरस से बचाव, स्वच्छ वातावरण, ऊर्जा संरक्षण, डॉक्टरों की भूमिका, फ्रंटलाइन वर्कर्स, खेल का महत्व, पृथ्वी और पानी बचाओ, विश्व शांति आदि विषय पर चित्र के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस मौके पर एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली, प्रवक्ता डा. शालिनी त्यागी मौजूद रहें।