सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज में हुआ फेस्ट का आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त कॉलिज आफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में मैनेजमेंट फेस्ट ‘मंथन 2022’ का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के विभिन्न डिग्री कॉलिज के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट क्विज, एड मैड शो, सिचुएशनल एनालिसिस, लोगो रिडिजाइन जैसी विभिन्न वर्चुअल शेयर ट्रेडिंग, स्किट, पेपर प्रेजेंटेशन, एक्सटेम्पोर, प्रबंधन उन्मुख आदि गतिविधियों में भाग लिया।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल ने फेस्ट की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की प्रगति में प्रबंधन के महत्व और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने भव्य आयोजन हेतु कॉलिज के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व अन्य सदस्यों सहित प्रतिभाग करने वाले डिग्री कॉलिज के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने कहा कि फेस्ट में जिस प्रकार सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, इससे विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन होगा। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय हमेशा अपने विद्यार्थियों में योग्यता एवं कौशल विकास के साथ उन्हें हर क्षेत्र में निपुण बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा मैनेजमेंट कॉलिज विद्यार्थियों में उद्यमी क्षमता निमार्ण करके उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में सफल बना रहा है ताकि वह वह अपनी क्षमता से राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
डीन फैकल्टी आफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स और डायरेक्टर आचार्य विष्णु गुप्ता कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स प्रो. डा. आर.के. घई ने बताया कि मैनेजमेंट फेस्ट ‘मंथन’ के आयोजन का उद्देश्य देश के भावी प्रबंधकों में विभिन्न प्रकार की दक्षताओं जैसे संगठन कौशल, संरचना और प्रबंधन कौशल, समस्या समाधान कौशल, प्रस्तुति कौशल, संचार कौशल आदि का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज अपने विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करके उन्हें प्रबन्ध के क्षेत्र में दक्ष बनाकर देशहित में कार्य करने हेतु प्रेरित कर रहा है। अंत में फेस्ट के विजेता प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया।