एजुकेशन

BKU शैक्षिक प्रकोष्ठ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओ के समाधान की बनी रणनीति

मुज़फ्फरनगर / पुरकाजी। भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) की ओर से विकास क्षेत्र पुरकाजी की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन संगठन के पुरकाजी कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान ने की।

🔹 1. संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा

बैठक की शुरुआत में जिला अध्यक्ष ने संगठन के विभिन्न लंबित कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास क्षेत्र से जुड़े लंबित प्रस्तावों और पेंडिंग कार्यों को शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी को भेजा जाए, ताकि उनकी समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि देरी से भेजे गए प्रस्तावों के कारण कई शिक्षकों के कार्य लंबित रह जाते हैं, इसलिए कार्य गति पर विशेष ध्यान दिया जाए।

🔹 2. चयन वेतनमान से जुड़े मामलों पर ज़ोर

बैठक का मुख्य विषय चयन वेतनमान (Selection Grade Pay) से संबंधित फाइलों पर रहा।
श्री बालियान ने कहा कि जो फाइलें BRC (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) स्तर पर अटकी हुई हैं, उन्हें शीघ्र खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) द्वारा अनुमोदित कराया जाए और तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मुज़फ्फरनगर को भेजा जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फाइलें बिना कारण अटकी रहीं, तो संगठन प्रशासन से इसका जवाब माँगेगा।

🔹 3. सदस्यता अभियान पर बल

जिला अध्यक्ष ने विकास क्षेत्र में संगठन को मज़बूत करने के लिए नए सदस्यता अभियान चलाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर अध्यापक-शिक्षक वर्ग को संगठन से जोड़ा जाए, ताकि उनकी आवाज़ और मज़बूती से उठाई जा सके।
सदस्यता अभियान में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने की बात भी कही गई।

🔹 4. TET के विरोध में चल रही आंदोलन रणनीति

बैठक में हाल ही में मेरठ में आयोजित TET विरोधी महारैली पर भी चर्चा हुई।
राम रतन बालियान ने बताया कि इस विषय पर संगठन की राज्य कार्यकारिणी बहुत जल्द आगे की आंदोलन रणनीति तय करेगी।
उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों के साथ न्याय नहीं होता, संगठन आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा।

🔹 5. इंचार्ज अध्यापकों के वेतन संबंधी मुद्दे

बैठक का एक बड़ा मुद्दा इंचार्ज अध्यापकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक के वेतन का भुगतान रहा।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन इस विषय पर लगातार शासन और शिक्षा विभाग से संपर्क में है, और बहुत जल्द इंचार्ज अध्यापकों को प्रधानाध्यापक का वेतन दिलाने में सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि “संगठन हर अध्यापक के हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगा।”

🔹 6. बाल्य देखभाल अवकाश निरस्तीकरण पर चर्चा..

ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि विकास क्षेत्र में कई शिक्षिकाओं की बाल्य देखभाल अवकाश (Child Care Leave) की फाइलें निरस्त कर दी गई हैं।
उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए जिला अध्यक्ष से अनुरोध किया कि इस विषय पर BSA कार्यालय में वार्ता की जाए और प्रभावित शिक्षिकाओं को राहत दिलाई जाए।
जिला अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।

🔹 7. शिक्षक हित के लिए निरंतर संघर्ष..

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन आगामी दिनों में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपेगा और आवश्यकता पड़ने पर प्रदर्शन या धरना कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।
संगठन ने कहा कि वेतन, प्रमोशन, अवकाश, और स्थानांतरण जैसी समस्याओं को लेकर एक समग्र रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

🔹 8. बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति…

बैठक में प्रदेश महासचिव मनीष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष अमित तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र गोस्वामी, ब्लॉक अध्यक्ष बघरा क्षितिज नेगी, ब्लॉक महामंत्री मेराज खालिद रिज़वी, बैठक के अध्यक्ष उमेश कुमार त्यागी, शिवम सैनी, बाल किशोर, विवेक यादव, अश्वनी त्यागी, सुधीर कुमार, वंदना शर्मा, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुरविंदर पाल सिंह, संगीता देवी, ब्रजवीर सिंह, धर्मवीर, कृष्ण पाल सिंह, शीशकंवर, पंकज शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button