एक्शनएड/यूनिसेफ के सहयोग से बच्चो की बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए प्रेरको को दिया गया प्रशिक्षण

जनपद मुज़फ्फरनगर में एक्शनएड इंडिया एवं यूनिसेफ़ द्वारा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जनपद में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ज़िले के सभी विकास खंडों में ड्रॉप आउट एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास संस्था द्वारा निरंतर किया जा रहा है। साथ ही समुदाय में दिव्यांग बच्चो को चिन्हित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
एक्शनएड के जिला समन्वयक क़मर इंतेख़ाब ने बताया कि पिछले पाँच वर्षो से संस्था ने हज़ारो स्कूल न जाने वाले बच्चो को स्कूल से जोड़ा है और संस्था के प्रेरक शिक्षा विभाग का निरंतर सहयोग कर रहे है। परिषदीय स्कूलों में बच्चो के ठहराव करने में भी प्रेरको का सहयोग लिया जा रहा है। जिससे बच्चों की अनुपस्थिति का ग्राफ कम किया जा सके। इसके लिए जनपद में सामुदायिक बैठके, विद्यालय भर्मण, अभिभावकों से संपर्क, टीचर्स के साथ साथ जागरूक लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज के जिला स्तरीय प्रशिक्षण में भी शिक्षा के मुद्दों से सम्बन्धित निम्न बिंदुओं पर जागरूक लोगो को प्रशिक्षित किया गया है। जिसमे शारदा सर्कुलर 2022 के अंतर्गत 7 से 14 वर्ष के ऑउट ऑफ स्कूल और ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन पर चर्चा करना। दिव्यांग बच्चो का चिन्हांकन एवं उनकी शिक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए? ज़िले में 500विद्यालयों में अटेंडेंस कैपेन के माध्यम से उपस्थिति में सुधार हेतु क्या रणनीति बने ? नवंबर माह में नई एसएमसी के गठन के बारे में जानकारी के साथ शिक्षा प्रेरक की भूमिका पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा नामांकित बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने में ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से समझाया गया।
अंत में कोपीन कुमार ने सभी 35 शिक्षा प्रेरको का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण में ज़िला समन्वयक शिदा हुसैन, गीता, शाहवेज़, तरन्नुम, योगेश शर्मा, सतेंद्र कुमार, नरेंद्र, मोमिन सैफी, विमलेश, विजय,आज़ाद निकिता आदि प्रेरको का सहयोग रहा।