स्टूडेंट्स को मिला MJF Trust का साथ, सफ़ल करियर बनाने के मिले टिप्स

बागपत ज़िले के असारा गाँव में मुस्लिम जाट फाउंडेशन द्वारा छात्रों के उज्ज्वल और सफ़ल भविष्य के मार्गदर्शन के लिए करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान IMPAR, New Dehi से आये प्रोफेशनल करियर काउंसलर ने छात्र – छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रख कर उनको जीवन में सफलता पूर्वक आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता असारा केजनाब यूनुस डायरेक्टर ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सलाहकारों ने छात्रों से अपनी रुचि, रुझान और शख़्सियत के हिसाब से विषयों का चयन करने पर बल दिया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित करियर सलाह भी दी।
विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों की काउंसलिंग की और अपने अनुभव साझा किया ।
कार्यक्रम का संचालन हाजी नवाब नरवाल नवादा एवं याहिया नंबरदार ने किया। उन्होंने बताया कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आज के समय में हमारे बुजुर्ग आपके लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हैं । उचित मार्गदर्शन और काउंसलिंग का आयोजन आपके गांव में करवा रहे हैं ।
आप काउंसलिंग की सहायता से अपने बेहतरीन करियर क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं, जिसकी वजह से देश को फ़ायदा होगा और मानवीय विकास में तरक़्क़ी होगी।
डॉक्टर शकील साहब ने MJF ट्रस्ट के उद्देश्यों और आगे की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
सहीम चौधरी ने MJF ट्रस्ट द्वारा समाज के शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए पिछले एक साल के दौरान किये गए कार्यों का ब्यौरा दिया ।
कार्यक्रम का समापन जनाब शकील अहमद प्रिंसिपल ने किया और सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। डॉ. जावेद ने MJF ट्रस्ट की जानिब से IMPAR counsellor एवं उपास्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम सफल बनाने में सरफराज, मास्टर सादिक़, रियाज़,यामीन, शाहरुख चौधरी,फहीम चौधरी,जावेद नवाब और असारा गाँव के वालंटियर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।