एक बार फिर बेटियो का दबदबा, श्रीराम कॉलिज में केसर ने किया BJMC 5th सेमेस्टर में टॉप

मुजफ्फरनगर। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में श्रीराम कॉलिज से बी.जे.एम.सी.पंचम सेमेस्टर की छात्रा केसर अरोडा ने 77.6 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंशिका त्यागी और ज़बी नाज ने संयुक्त रूप से 77‐4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही और तीसरा स्थान 73‐2 प्रतिशत अंको के साथ मेघा कौशिक ने प्राप्त किया। ऐसा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम की लग्न व छात्राओं की मेहनत से हो पाया। इस उपलब्धि पर कॉलिज प्रशासन गद गद है।
चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में पत्रकारिता एवं संचार विभाग के पंचम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों व माता-पिता तथा काॅलेज द्वारा प्रदान किये गये अनुशासनात्मक शैक्षिक वातावरण एवं मार्गदर्शन को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए बताया कि विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दी जाने वाली मूल्यवान शिक्षा द्वारा उन्हें देश और समाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारिया मिलती है जिससे उनकेे ज्ञान में निरन्तर वृद्धि होती रहती है तथा परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करने में सहायता मिलती है। बी.जे.एम.सी. पंचम सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्रप्त करने वाली केसर ने कहा कि माता-पिता एवं गुरूजनों के दिखाये हुये मार्ग एवं निर्देशनों पर चलकर ही आज यह सपना साकार हो पाया है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका त्यागी एवं ज़बी नाज ने अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गई उच्च कोटि की सुविधाऐं, अनुशासन और शैक्षिक वातावरण के द्वारा ही उन्हें यह सफलता प्राप्त हो पाई है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मेघा कौशिक ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों को देते हुए कहा कि विभाग द्वारा प्रदान किये गये प्रयोगात्मक ज्ञान ने जहाॅ एक ओर ज्ञान में बढोत्तरी की है वही दूसरी ओर प्रयोगात्मक ज्ञान से आत्मविश्वास में भी वृद्वि हुई है जो सफलता का मूल-भूत कारण है।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक ड़ा. आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी और कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम है जिससे विद्यार्थियो ने उच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में देश व समाज निर्माण में प्रयोग कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठयक्रम की व्यवसायिक क्षेत्र में बहुत मांग है। इस क्षेत्र में अपना भविष्य निर्माण करने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के लिये यह जरूरी है कि वो ज्यादा से ज्यादा अध्ययन एवं लेखन शैली का विकास करें । पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना तथा आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थी सफलता के इस परचम को विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है उम्मीद है कि आने वाले समय में वो राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगे।




