एमआरडी पब्लिक स्कूल में मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह, बच्चों में बढ़ा आत्मविश्वास

🎓 UP के मुज़फ्फरनगर स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल साँझक में मेधावी छात्रों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर की हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि तहसीन अली असारवी, वरिष्ठ समाजसेवी असद फारुकी और शमीम क़स्सार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हकीम अताउर रहमान अजमली (एमडी, एंड एस फार्मेसी, दिल्ली) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज के बच्चे यदि बेहतर तालीम हासिल करेंगे, तो वे देश का उज्जवल भविष्य बनेंगे।”उन्होंने सोसाइटी के प्रतिनिधियों—तहसीन भाई, असद फारुकी और शमीम कस्सार का बच्चों के प्रोत्साहन के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
अतिथियों ने मंच से मेधावी बच्चों को सनद और मेडल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक चौधरी तनसीर अहमद ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और बच्चों की मेहनत की सराहना की।
सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों—मुफ्ती मनवर अहमद, मास्टर नौशाद, मोहम्मद फरहान, मुस्कान, खतिजा, आयशा और सुहाना—को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मेडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। यह आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह जगाने और सामाजिक संस्थाओं व शैक्षिक संगठनों के बीच सहयोग को और मजबूत करने का संदेश देने में सफल रहा