अल्पसंख्यक स्कूल्स विकास मंच की नई कमेटी का गठन, निर्विरोध अध्यक्ष बने मरगूब इलाही

मुजफ्फरनगर में अल्पसंख्यक स्कूल्स विकास मंच की मीटिंग एशिया पब्लिक स्कूल संपन्न में हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यहां मरगूब इलाही को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष साजिद हसन त्यागी, महासचिव जहांगीर आलम,उपसचिव मोहम्मद अरशद जलाल,कोषाध्यक्ष सरवर आलम,मीडिया प्रभारी शाहिद सैफी,सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद रिजवान बनाए गए।
अध्यक्ष मरगूब इलाही ने सभी को आश्वासन दिया कि किसी भी विद्यालय की समस्या का तुरंत समाधान कराया जाएगा और विद्यालय समाज के लिए हर समय तैयार रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद अहमद खान ने नवीन गठित हुई कमेटी का स्वागत किया। उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
इस अवसर पर नसीम अहमद त्यागी,ताहिर अली,परवेज आलम,जावेद आलम,मोहम्मद शमशाद,मोहम्मद साबिर,मोहम्मद दिलशाद,इकरामुद्दीन, शहजाद मिर्जा,मोहम्मद शाहबाज,हाशिम त्यागी,मोहम्मद गय्यूर,मोहम्मद अखलाक,मोहम्मद जावेद,मोमिन अली,उस्मान अली,अबरार अहमद एडवोकेट,आसिफ हुसैन,महताब आलम,बिंते हसनैन,साहिल सैफी,सरताज अली आदि मौजूद रहे।