एजुकेशन

डाॅ.APJ अब्दुल कलाम की 93वीं जयंती पर ‘प्रौद्योगिकी और समावेशी शिक्षा’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार

मुज़फ्फरनगर के आसिफ़ राही को समाज सेवा, शिक्षा और सौहार्द के क्षेत्र में विशेष सम्मान

नई दिल्ली। तालीमी बेदारी संस्था (लखनऊ) द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डाॅ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की 93वीं जयंती के अवसर पर “प्रौद्योगिकी और समावेशी शिक्षा का उपयोग: लाभ और चुनौतियाँ” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सिविल सेवा अधिकारी संस्थान (CSOI), विनय मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दानिश आज़ाद अंसारी (राज्य मंत्री – अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कैराना की सांसद इक़रा हसन चौधरी, अब्दुल क़दीर (चेयरमैन, शाहीन ग्रुप), प्रोफेसर अफसर आलम (कुलपति, जामिया हमदर्द), प्रोफेसर शाहिद अख्तर (सदस्य, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान आयोग – NCMEI), तथा अनीस कुट्टी (चेयरमैन, अनीस डिफेंस कैरियर इंस्टीट्यूट) सहित देशभर से आए शिक्षाविद, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सेमिनार में प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा को अधिक समावेशी और सुलभ बनाने की आवश्यकता पर गहन विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल तकनीक समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, बशर्ते इसका सही उपयोग और प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान मुज़फ्फरनगर के पैग़ाम-ए-इंसानियत संगठन के अध्यक्ष आसिफ़ राही को समाज सेवा, शिक्षा और सौहार्द के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शाहीन ग्रुप के चेयरमैन अब्दुल क़दीर द्वारा प्रदान किया गया।

सम्मान ग्रहण करने के बाद आसिफ़ राही ने तालीमी बेदारी संस्था के संस्थापक शमीम अख़्तर, वसीम अख़्तर, निहाल, सगीर ख़ाकसार, चौधरी गुलशाद और पूरी तालीमी बेदारी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—

> “यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। यह मुझे समाज की बेहतरी, शिक्षा के प्रसार और सौहार्दपूर्ण वातावरण को मजबूत करने के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।”

कार्यक्रम के समापन पर तालीमी बेदारी संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था आगे भी शिक्षा, तकनीकी जागरूकता और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देशभर में इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button