एन सी आर

व्यापार मण्डल के व्हाट्सअप ग्रुप मे हुई गंदी बात, एसएसपी से शिकायत

मेरठ। महिला अधिवक्ता ने व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के विरूद्ध एसएसपी के यहां तहरीर दी है। आरोप है कि ग्रुप के दो सदस्य में आपस अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जिसे सुनकर उनको काफी शर्मिंदगी और लज्जा भंग हुई। इस मामले में एफआईआर की मांग की गई।
महिला अधिवक्ता ने बताया कि वह मेरठ बार एसोसिएशन की सदस्या के साथ-साथ समाजसेविका भी है। कई व्हाट्सएप ग्रुप में वे जुड़ी हुई है। मेरठ व्यापार मंडल कंकरखेड़ा ग्रुप में भी वे जुड़ी हुई है। बताया, ग्रुप में दो व्यक्ति जिसमें एक अनस अंसारी व दूसरा व्यक्ति जिसके नाम पर बीजेपी लिखा है, दोनों व्यक्ति एक दूसरे को अश्लील शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए ग्रुप की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं। इस ग्रुप का एडमिन इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इन दोनों को एक दूसरे से कोई परेशानी है तो अपने मोबाइल नंबरों के माध्यम से बातचीत कर सकते हैं, ना कि ग्रुप के माध्यम से एक-दूसरे को गंदे गंदे शब्द कहे। कहा, वे अपने चेंबर पर क्लाइंटो के साथ बैठी हुई थी, अचानक से मैसेज आने पर आडियो सुनने पर अश्लील बातें सामने आई, जिससे उसको काफी शर्मिंदगी महसूस हुई और लज्जा भंग हुई। महिला ने एसएसपी को कहा कि इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। ग्रुप में सभी सम्मानित व्यक्ति जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button