अपना मुज़फ्फरनगर
20 लाख वोटर चुनेंगे 6 विधायक, पोलिंग के लिए पार्टियां हुई रवाना

20.20 लाख मतदाता करेंगे मतदान, 2059 बूथो पर डाले जायेगे वोट

मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी में पहले चरण के मतदान में सरकार चुनने के लिए वोटिंग का संदेश देने को मुजफ्फरनगर का मतदाता तैयार हो चुका है। आज बिगड़े मौसम के मिजाज में बूंदाबांदी के बीच ही पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया।

पोलिंग पार्टियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उनको कोरोना किट और मेडिकल किट भी वितरित की गई है। ईवीएम के साथ कोरोना किट लेकर ये पार्टियां बूथों पर पहुंची हैं। जनपद में 2259 बूथों को 20.20 लाख से ज्यादा महिला-पुरुष मतदाता अपना वोट देने के लिए तैयार करा लिया गया है। मतदान के दिन पोलिंग सेंटरों पर भारी पुलिस बल तैनात किया जायेगा, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स लोगों में निष्पक्ष मतदान की व्यवस्था के लिए सुरक्षा का भाव जगाने को तैयार हो चुकी है। पुलिस कर्मी भी पोलिंग पार्टियों में लाठी और बंदूक लेकर रवाना होते दिखाई दिये, वहीं बूंदाबांदी के कारण मतदान कर्मियों को बारिश से बचने के लिए छत तलाशने के लिए भागते देखा गया।

जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को जनपद की सभी छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को नवीन मण्डी स्थल को सील कर दिया गया था। यहां से जनपद में चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया।

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव के साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला और चुनाव प्रेक्षक भी नवीन मण्डी स्थल पर मौजूद रहे और पालिंग पार्टियों की रवानागी की व्यवस्था को लेकर पूरी निगरानी की। विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी 2259 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां नवीन मंडी स्थल से आज रवाना होगी। सभी कर्मचारियों को नवीन मंडी में सुबह आठ बजे बुलाया गया था। इसके साथ ही नवीन मण्डी को आम आवाजाही के लिए सील कर दिया गया था। मतदान कार्मिकों और पुलिस फोर्स की रवानगी के कारण मण्डी और इसके आसपास यातायात जाम की स्थिति बनी रही । मतदान कार्मिक प्रभारी सीडीओ आलोक यादव ने बताया कि सभी छह विधानसभा के मतदान कार्मिकों को आज सुबह आठ बजे नवीन मंडी स्थल पर बुलाया गया था। सभी पोलिंग पार्टियां यहीं से रवाना कर दी गई हैं। मतदान कार्मिकों ने आज आठ बजे नवीन मंडी स्थल पर पहुंचकर अपनी-अपनी विधान सभा क्षेत्र के पंडाल में उपस्थित होकर ड्यूटी प्राप्त करने के लिए भीड़ में एक दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए नजर आये। आवंटित विधान सभा क्षेत्र के पंडाल से ड्यूटी लेकर निर्धारित ड्यूटी कार्ड में अंकित वाहन से ड्यूटी स्थल को प्रस्थान करने में जुटे रहे। लेखन सामग्री स्टेशनरी आदि अन्य समस्त प्रपत्र एवं ईवीएम मशीन अपने अपने विधान सभावार स्थापित काउंटर से प्राप्त करने को यहां पर मारामारी का आलम बना दिखाई दे रहा था। बारिश के कारण यहां पर व्यवस्था डगमगाती नजर आई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले की छह विधानसभा सीटों पर पहले चरण में गुरूवार 10 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 20 लाख 20 हजार 826 मतदाता छह विधानसभा सीटों पर पंजीकृत हैं , जो अपने मत का प्रयोग करेंगे। 2017 के सापेक्ष इस बार एक लाख वोटर जनपद में बढ़ गए हैं। सबसे अधिक मतदाता बुढ़ाना विधानसभा सीट पर हैं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में गुरुवार को मतदान होगा। 2017 के चुनाव में 19 लाख 13 हजार 411 मतदाता थे, जबकि इस बार मतदाताओं की संख्या एक लाख सात हजार 415 बढ़कर 20 लाख 20 हजार 826 पर पहुंच गई है। जिले में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या 2017 के सापेक्ष कम की गई है। पहले 914 मतदान केंद्र थे, लेकिन इस बार इन्हें घटाकर 862 कर दिया गया है जबकि मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस बार 2259 मतदेय स्थलों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पिछले चुनाव के सापेक्ष यह संख्या 84 अधिक है। जनपद में 2022 की सियासी जंग में बुढ़ाना में 375073 मतदाता हैं, इनमें 202786 पुरुष और 172280 महिला मतदाता हैं। चरथावल सीट पर कुल मतदाता 329870 में से 177613 पुरुष और 152239 महिला वोटर हैं। पुरकाजी में कुल 356283 मतदाताओं में से 176832 पुरुष और 151424 महिला मतदाता हैं। शहरी मुजफ्फरनगर सीट पर कुल 356283 वोटरों में 189918 पुरुष और 166325 महिला वोटर पंजीकृत हैं । खतौली सीट पर कुल 316726 मतदाताओं में से 168904 पुरुष और 147803 महिला वोटर हैं, जबकि मीरापुर सीट पर कुल 314582 मतदाताओं में 166949 पुरुष और 147617 महिला वोटर हैं, जबकि छः विधानसभा सीटों पर इस बार 136 थर्ड जैंडर के मतदाताओं को भी अपना वोट देने का अधिकार मिला है। 2017 के चुनाव में थर्ड जैंडर के वोटर सिर्फ 89 थे। मुजफ्फरनगर विधानसभा में सबसे ज्यादा 40, पुरकाजी में 36 और चरथावल में 18 थर्ड जैंडर के मतदाता है। इसके अलावा जिले में इस समय सर्विस मतदाताओं की संख्या 5676 है जबकि सार्वजनिक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 16721 है। आज पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और वीवीपेट के साथ ही चुनाव सामग्री के साथ ही कोरोना किट भी वितरित की गई। कोरोना किट बैग में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि सामान रहा। इसके साथ ही मेडिकल किट भी प्रदान की गयी। सीएमओ ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव में इस बार कदम-कदम पर कोरोना से बचाव के इंतजाम होंगे। मतदान के लिए आज रवाना होने वाली पोलिग पार्टियों के बस्ते में मेडिकल किट अनिवार्य रूप से शामिल रही। छोटी-मोटी चोट और अन्य बीमारी में फर्स्ट एड बाक्स मेडिकल सहायक बनेगा। यह बाक्स प्रत्येक पोलिग पार्टी को दिया गया। प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क तो होगी ही साथ ही मतदाता और मतदान कार्मिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चिकित्सकों की टीम मय एंबुलेंस के तैनात रहेंगी।



मतदान केंद्र के नजदीक पीएचसी, सीएचसी और जिला स्तरीय अस्पतालों में इमरजेंसी के तौर पर विशेष चिकित्सीय इंतजाम होंगे। मेडिकल किट में होंगी ये दवाएं बुखार, पेट दर्द, गैस, उल्टी-दस्त, आंखों में दर्द और जलन, चक्कर आने, जलने, गिरने पर चोट लगने और एलर्जी होने पर दी जाने वाली दवाएं इस किट में रखी गई हैं। ड्रेसिंग का पूरा सामान भी किट में दिया गया है। इस दौरान डीएम और एसएसपी के साथ ही सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने नवीन मंडी स्थल पर पूरे समय मौजूद रहकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रखी।