अपना मुज़फ्फरनगर
मतदाता जागरूकता अभियान का समापन

भारत में पांच वर्ष में एक बार मतदान किया जाता है
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शिक्षा विभाग में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान का बुधवार को समापन किया गया। समापन समारोह में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत तौर पर घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक किया। साथ ही आज मतदान करने के लिये लोगो को आवश्यक रूप से प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार के बारे में बताकर उनसे वोट का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि आपका एक वोट एक अच्छी सरकार बना सकता है और एक वोट ही कुशासन में भी भागीदार हो सकती है। इसके अतिरिक्त उन्होने वि“द्यार्थियों का आहवान किया कि यदि वह अनुशासन में रहेगे तथा स्वच्छता का ध्यान रखेगे तभी एक स्वस्थ व सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है जिसके लिए वि“द्यार्थियों का योगदान महवपूर्ण होगा। उन्होने कहा कि देश व समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगो को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डा. विनीत कुमार शर्मा डीन एकेडमीक श्रीराम कॉलेज ने मतदान की महत्वता के बारे मे बताते हुये कहा कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधीकार है जिसका प्रयोग हमें बहुत सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि हमारा एक एक वोट देश के लिए बहुत कीमती है। भारत देश में 18 साल की उम्र के बाद व्यक्ति अपने मतदान का उपयोग कर सकता है। भारत में अभी भी कुछ नागरिक ऐसे हैं जो अपने वोट की कीमत को नहीं समझते हैं और मतदान नहीं करते। ऐसे लोगों को यह जानना बहुत आवश्यक है कि उनकी एक वोट कितनी कीमती हो सकती है। भारत में पांच वर्ष में एक बार मतदान किया जाता है हमें मतदान को उत्सव की तरह मनाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के प्रवक्ता भानु प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, गौरव रघुवंशी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।