एन सी आर
अकादमी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ में अखिल भारतीय अंतर विद्यालय स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्रधानाचार्य जिजीश जोसेफ एवं चीफ रेफरी रवि चौहान ने किया। अन्य अतिथि उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्य एवं जिलों के कोच उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में पूरे भारत से 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन विशेष काकरान ने किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. विशाल जैन एवं प्रधानाचार्य जिजीश जोसेफ ने इस प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए मंगलकामना की है।