शोभापुर चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

–भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा की शिकायत पर पहुंची नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम

मेरठ। शोभापुर बाईपास चौक पर चारों दिशाओं से वाहनों का अत्यधिक आवागमन है, मेरठ-बड़ौत मार्ग की ओर सड़क के दोनों तरफ फल विक्रेताओं, टेंपो एवं अन्य रेहड़ी पटरी वालों ने स्थाई रूप से कब्जा कर रखा है, जिस कारण फल, सब्जी अन्य सामग्री खरीदने के लिए कार, बाइक व अन्य वाहन सड़क पर ही खड़े हो जाते हैं। जिससे लंबा जाम हर वक्त लगा रहता है, जिस कारण जाम में एंबुलेंस, स्कूल की बसें व अन्य वाहन जाम से जूझते रहते हैं, पहले भी नगर निगम टीम के द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया था लेकिन, दोबारा उसी रूप में फल विक्रेता सड़क के किनारे जमावड़ा लगा लेते हैं।
सोमवार को भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने नगर आयुक्त से फोन पर शिकायत की, जिसके बाद नगर निगम प्रवर्तन दल के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में सूबेदार जेपी मलिक, हवलदार मुनेंद्र कुमार, यशपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार आदि शोभापुर चोपला पहुंचे। शोभापुर चौपले को जाम मुक्त कराया, इस बीच कुछ फल विक्रेताओं से प्रवर्तन दल की टीम की नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रवर्तन दल की टीम ने किसी की एक नहीं सुनी और अतिक्रमण को हटवाया। सभी फल विक्रेताओं को पीछे हटाकर एक उचित स्थान दिया गया है और एक सीमा भी तय कर दी गई है। हिदायत दी गई है जो लाइन फल विक्रेताओं एव अन्यं विक्रेताओं के आगे लगाई गई है, अगर उसको भविष्य में क्रोश किया गया तो नगर निगम प्रवर्तन दल कानूनी कार्रवाई करेगा। इस अभियान में भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष नवाब सिंह लखवाया, संदीप पाराशर, राहुल चौधरी, भूपेंद्र उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, तरुण लखवाया आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक लोग सहयोग के रूप में उपस्थित रहें।




