आनन-फानन में हुआ मेरठ बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण

17 दिसंबर को संपन्न हुआ था नई कार्यकारिणी का चुनाव
मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी का चुनाव गत 17 दिसंबर 2021 को सम्पन्न हुआ था, परन्तु उक्त चुनाव में मत पत्रों की गिनती के दिन ही अधिवक्ताओं में आपस में नोक-झोंक एवं अभद्रता हो गई थी।
चुनाव कमेटी पर पक्षपात का आरोप लगाकर गिनती में गड़बड़ी करने की बात कही गई थी और मतगणना बीच मे ही रुकवा दी गई थी, जिसके बाद बार कौंसिल उत्तर प्रदेश ने चुनाव में जांच समिति गठित की, जिसने अनियमितता पाते हुए पुनः चुनाव कराने का आदेश पारित किया, जिसके बाद बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने कमेटी गठित कर पुनः मतपत्रों की गिनती पूर्ण कराई। परिणाम रोके रखा, सोमवार को बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने आदेश पारित किया कि जीती हुई नई कार्यकारणी को डिक्लेअर किया जाए। उसके संदर्भ में मंगलवार को आनन-फानन में मेरठ बार एसोसिएशन में जनरल हाउस बुलाया गया। चुनाव कमेटी, एल्डर कमेठी ने नव निर्वाचित कार्यकारणी को शपथ दिलाई।
पहली बार हुआ ऐसा शपथ समारोह
मेरठ बार एसोसिएशन के इतिहास में यह पहली बार हुआ हैं कि बिना किसी पूर्व सूचना के शपथ ग्रहण समारोह सपन्न हो गया, जबकि पूर्व में मेरठ बार एसोसिएशन के इतिहास में बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह भव्य होता था, जिसमें सर्वोच्य न्यायालय, उच्च न्यायालय या प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारीगण और विशेष व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता रहा हैं।
नई कार्यकारिणी के सदस्यगण
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष गजेंन्द्र पाल सिंह, वरिस्ठ उपाध्यक्ष शीशपाल सिंह, उपाध्यक्ष उवर्शी सिंह व सुलक्षण वर्मा, महामंत्री अजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश कुमार तोमर, संयुक्त मंत्री प्रशासन कृष्णपाल सिंह, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय अंकुर वर्मा, संयुक्त मंत्री प्रकाशन रूबी सैनी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल रऊफ खान, मोहम्मद साहिबे आलम, नीरज कुमार, ओम नारायण, पंकज गुप्ता, संजीव गोयल एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अरुण अग्रवाल, अरविंद शर्मा, गौरव प्रताप सिंह, मीरा सिंह, सविता रानी एवं शुभम जैन ने शपथ ली।